बरेली@BareillyLive. सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में वेश प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें प्ले ग्रुप में अभियंक और रिषिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पूर्व प्राथमिक वर्ग की कक्षा एन.सी में पवित्रता सिंह, एल.के.जी में सृष्टि यादव, शताक्षी वर्मा ,अवनी गंगवार इसी क्रम में यू.के.जी के शिवि गुप्ता, कक्षा प्रथम की स्नेहा सिंह और तृषा कक्षा द्वितीय के सुमित सूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग में कक्षा तृतीय की पी.वी प्रणिता कक्षा चतुर्थ की अदिति सक्सेना एवं आलिया फातिमा अंसारी, कक्षा पंचम के संस्कृति गंगवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा के अनुसार निर्णायक मंडल में एस.एस.बी इंटर कॉलेज के श्याम वर्मा एवं श्याम कोचिंग की पूनम देवी आलमगिरिगंज के प्रधानाचार्य अरविंद सक्सेना एवं ब्रजलोक सरस्वती विद्या मंदिर के होम सिंह रहे। सभी निर्णायक बंधुओ ने सभी प्रतिभागियों के वेश का गहनता से निरीक्षण किया और उन्हें संपूर्ण वर्ष स्वच्छ वेश पहने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने निर्णायकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रमुख रामेश्वर सिंह, संयोजक संजीव उपाध्याय एवं रामकुमार, नितिन प्रजापति, नीलम मिश्रा, पारुल सक्सेना, आसाराम गंगवार, रामकिशोर आदि उपस्थित रहे।