बरेली लाइव। थाना प्रेम नगर क्षेत्र में HDFC बैंक के सामने,जनकपुरी में गुरुवार को एक बिरयानी दुकान पर नगर निगम की अतिक्रमण पर कार्यवाही को लेकर हुए बवाल में भाजपा नेता व दवा व्यापारी अंकित भाटिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसको लेकर दवा कारोबारियों में आक्रोश है। इसी के चलते शुक्रवार को बरेली रिटेल कैमिस्ट वेलफेयर सोसाइटी (यूपी) के पदाधिकारियों ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से मुलाकात की और बताया कि राम जानकी मंदिर, जनकपुरी के पास अंकित भाटिया की हर मिलाप मेडिकल स्टोर नाम से एक दुकान है। वह गुरुवार को जब अपनी दुकान के बाहर खड़े थे तभी वहां पर करीब 8-10 दंगाइयों ने प्रतिबंधित हथियारों से उनपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे अंकित भाटिया को गंभीर चोटें आई हैं और वो अस्पताल में भर्ती हैं।
बरेली रिटेल कैमिस्ट वेलफेयर सोसाइटी (यूपी) के पदाधिकारियों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि जल्द से जल्द इस घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उधर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि इस क्षेत्र में मांस बेचने वाली दुकानों को लेकर कुछ लोगों को पहले से आपत्ति थी। सावन से पहले मीट की दुकानों को हटाने को लेकर विवाद हुआ। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची तो हंगामा हुआ। गुस्साए लोगों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें भाजपा नेता अंकित भाटिया घायल हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव, सचिव मुनीश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित पांडे, पूर्व कोषाध्यक्ष अमित कंचन, गौरव गुप्ता, मनोज कुमार, अभिषेक आर्य, जितेंद्र नाथ सक्सेना, मुकेश कुमार, ऋतुराज बास, विजय श्रीवास्तव, हरी सिंह, मुकेश कश्यप आदि मौजूद रहे।
One thought on “दवा कारोबारियों ने SSP को सौंपा ज्ञापन, की अंकित भाटिया के हमलावरों पर कार्यवाही की मांग”
Comments are closed.
Bahut hi Jada jaruri hai kiuki 2 saal baad kabar yatra ko manjori mili hai.