#BareillyLive

BareillyLive : नशेड़ी पति ने खेत में नराई कर रही पत्नी पर खुरपी से हमला कर दिया। खुरपी के हमले से उसके गाल व नाक सहित मुंह पर गंभीर घाव आए हैं। आस पास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपी के चंगुल से महिला को बचाया। सूचना पर इंस्पेक्टर सीबीगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीबीगंज पुलिस के मुताबिक चंद्पुर काजियान के रहने वाला राजेश नशे का आदि है।

बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर उसकी पत्नी आशा उर्फ नन्ही खेत में काम कर रही थी, इसी दौरान वहाँ पहुँचे पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिससे गुस्से में आकर राजेश ने आशा पर खुरपी से हमला कर दिया जिसमें उसकी नाक व चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं, पत्नी को जख्मी करने के बाद उसने अपने को भी जख्मी कर लिया, चीख-पुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह आरोपी के चंगुल से उसे बचाया। मामले की सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कांबोज, उप निरीक्षक नितेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और महिला व उसके पति को जिला अस्पताल भेजा गया है।

error: Content is protected !!