आर्ट आॅफ लिविंग बरेली। आर्ट आॅफ लिविंग की ओर से ग्रीन पार्क में चार दिवसीय DSN यानि दिव्य समाज निर्माण कार्यशाला शुरू हो गयी। कार्यशाला का शुभारम्भ गुरुवार को संस्था के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

इसके बाद गुरु वंदना-श्री गणेश वंदना के बाद प्रशिक्षण शुरू किया गया। कार्यशाला समन्वयक मुकेश कुमार सिंह के अनुसार कार्यशाला का आयोजन Art of Living की शिक्षिका नीरा चोपड़ा द्वारा किया गया है। यह कार्यशाला 21 मई को सम्पन्न होगी।

आयोजन नीरा चोपड़ा ने बताया कि इस कोर्स में सबसे महत्वपूर्ण होती है पद्म साधना। गुरुवार को इसके बारे में उद्घाटन सत्र के बाद प्रतिभागियों को बताया गया। साधना शुक्रवार से शुरू हो गयी।

कार्यशाला के बारे में संस्था के इंटरनेशनल टीचर और कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक महेश भैया ने देश के विकास लिए समाज का और समाज के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति के स्वयं का विकास एवं आत्मोन्नयन परम आवश्यक है। इसके बिना कुछ भी प्रगति बेमानी है। बताया कि इस कोर्स में विभिन्न योगासन, ध्यान के अतिरिक्त मुख्य फोकस व्यक्कि के मस्तिष्क की क्रियाशीलता बढ़ाने पर होता है।

इसके लिए कोर्स के दौरान कुछ ऐसे टास्क प्रतिभागियों को नियत समय और संसाधनों में पूरा करना होता है। प्रथम दृष्टया उपलब्ध संसाधन और समय समस्त प्रतिभागियों को अत्यंत अपर्याप्त लगते हैं। बाद में वे किसी तरह उन्हें पूर्ण करते हैं। इसका उद्देश्य कि व्यक्ति के जीवन से संसाधनों की कमी का विलाप खत्म हो और व्यक्ति हर परिस्थिति में स्वयं को पूर्ण सम्पन्न समझे और प्रसन्न रहे।

आर्ट आॅफ लिविंग

error: Content is protected !!