घटनाक्रम के अनुसार ग्राम अलीगंज में सरकारी जमीन पर कब्जाकर निर्माण कराये जाने की शिकायत की गयी थी। इस पर वहां पहुंची एसडीएम ममता मालवीय ने सेवाराम मौर्य की जमीन की पैमाइश कर कर्मचरियों को मेड़ डालने के निर्देश दिए।
जिस पर सेवाराम की तबीयत बिगड़ गयी। उन्हें आनन-फानन में बरेली ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेवाराम के पुत्र मुकेश मौर्य जोकि पान का खोखा चलाता है ने बताया कि पहले भी किसी ने शिकायत की थी तब तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने आकर सरकारी भूमि की नपत करायी थी। उन्होंने गाटा सं0 220 रकबा में सेवाराम के 2 बीघा 12 विसवा खेत तथा ग्रामसमाज की भूमि दोनो को अलग अलग कर दिया गया था। इसके बाद ही हमने अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण कराया है।
पिछले दिनो आयीं नई उपजिलाधिकारी ने पुनः किसी की शिकायत पर खेत को पुनः नपवाया तथा निर्माणाधीन स्थल पर सरकारी जगह निकाल दी एवं मेड़ डलवा दी। इससे उसके पिता का आघात पहुंचा तथा उनकी तबीयत बिगड़ गयी। उनको पैरालिसिस का अटैक पड़ गया जो इस समय बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
इधर उपजिलाधिकारी का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। सरकारी सम्पत्ति पर से अवैध कब्जे हटवाने का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। एक शिकायत पर मौके पर पहुंचकर तथा जांच पडताल की तथा कर्मचारियें को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर वह अन्य स्थान पर चलीं आयीं। पीछे कर्मचारियों ने क्या किया इसकी जानकारी उनको नहीं है। यदि सेवाराम को या उनके परिजन को कोई आपत्ति है तो वह अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें हम उस पर भी जांच कर कार्यवाही करेगें। जो घटना हुई वह नहीं होनी चाहिए थी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…