अतिक्रमण अभियान से सदमे में आये वृद्ध को पड़ा पैरालिसिस अटैक

आंवला (बरेली)। बीते दो दिनो से क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सरकारी सम्पत्तियों से अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। खबर है कि अभियान के दौरान बीते दिवस अलीगंज के एक ग्रामीण की हालत बिगड़ गयी। आनन-फानन में उसे बरेली के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। फिलहाल हालत गंभीर बतायी जा रही है।

घटनाक्रम के अनुसार ग्राम अलीगंज में सरकारी जमीन पर कब्जाकर निर्माण कराये जाने की शिकायत की गयी थी। इस पर वहां पहुंची एसडीएम ममता मालवीय ने सेवाराम मौर्य की जमीन की पैमाइश कर कर्मचरियों को मेड़ डालने के निर्देश दिए।

जिस पर सेवाराम की तबीयत बिगड़ गयी। उन्हें आनन-फानन में बरेली ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेवाराम के पुत्र मुकेश मौर्य जोकि पान का खोखा चलाता है ने बताया कि पहले भी किसी ने शिकायत की थी तब तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने आकर सरकारी भूमि की नपत करायी थी। उन्होंने गाटा सं0 220 रकबा में सेवाराम के 2 बीघा 12 विसवा खेत तथा ग्रामसमाज की भूमि दोनो को अलग अलग कर दिया गया था। इसके बाद ही हमने अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण कराया है।

पिछले दिनो आयीं नई उपजिलाधिकारी ने पुनः किसी की शिकायत पर खेत को पुनः नपवाया तथा निर्माणाधीन स्थल पर सरकारी जगह निकाल दी एवं मेड़ डलवा दी। इससे उसके पिता का आघात पहुंचा तथा उनकी तबीयत बिगड़ गयी। उनको पैरालिसिस का अटैक पड़ गया जो इस समय बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

मामले की जांच करायी जाएगी : एसडीएम

इधर उपजिलाधिकारी का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। सरकारी सम्पत्ति पर से अवैध कब्जे हटवाने का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। एक शिकायत पर मौके पर पहुंचकर तथा जांच पडताल की तथा कर्मचारियें को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर वह अन्य स्थान पर चलीं आयीं। पीछे कर्मचारियों ने क्या किया इसकी जानकारी उनको नहीं है। यदि सेवाराम को या उनके परिजन को कोई आपत्ति है तो वह अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें हम उस पर भी जांच कर कार्यवाही करेगें। जो घटना हुई वह नहीं होनी चाहिए थी।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

17 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago