Categories: Bareilly NewsNews

धूमधाम से मना दशहरा, रावण के पुतले फूंके और हुई आतिशबाजी

concept pic

बरेली। धर्म की अधर्म और अच्छाई की बुराई पर जीत का पर्व दशहरा शहर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कई स्थानों पर हो रही रामलीला में श्रीराम ने रावण का वध किया। उसके बाद बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। जहां सभी ने आतिशबाजी का आनंद लिया। बच्चों ने रामलीला मेलों से मनपसंद खिलौनों की खरीददारी की।

माडल टाउन – बरेली दशहरा रामलीला धार्मिक सेवा समिति की ओर से माडल टाउन के मैदान पर 65 वां दशहरा मेला धूमधाम से मनाया गया। शाम चार बजे राजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर से भगवान श्रीराम की राजगद्दी का जुलूस निकला। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। शाम को छह बजे शोभायात्रा का मेला ग्राउंड पर समापन हुआ। इसमें ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान श्रीरामए लक्ष्मण व हनुमान जी की सेना और रावण, मेघनाथ की सेना चल रही थी। मुख्य अतिथि आइजी विजय सिंह मीना ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी। बाद में मेले का उद्घाटन महापौर डॉ. आइएस तोमर ने किया। इसके बाद राम-रावण युद्ध हुआ। राम के तीर से रावण के वध के बाद मैदान में खड़े रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतलों का दहन किया गया। पुतला दहन के बाद आतिशबाज शमशाद व शाहिद अली के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों की शानदार आतिशबाजी ने आसमान को रंगीन रोशनी से भर दिया।

हार्टमैन कॉलेज मैदान-महारानी लक्ष्मीबाई रामलीला कमेटी और प्रशासन के सहयोग से हार्टमैन कॉलेज के मैदान पर भव्य दशहरा मेला लगाया गया। शाम होते ही मेले में लोगों की भीड़ जुटने लगी, जो देर रात घरों को लौटी। यहां बच्चों ने मनपसंद खिलौनों की खरीदारी की और झूलों का आनन्द उठाया। शाम होते ही श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूप मेला परिसर से पास ही स्थित बड़ा बाग हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पूजन के बाद आए और फिर दो रथों पर मैदान की सात परिक्रमा की। एक रथ पर प्रभु श्रीराम तो दूसरी ओर रावण की सेना थी। युद्ध में राम ने रावण का वध किया। रावण की मृत्यु के बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले दहन किए गए। पुत्तन और नाजिम की आतिशबाजी ने समां बांध दिया। लोग आसमान की ओर आंखें उठाये रंगीन रोशनी का लुत्फ टकटकी बांधकर उठाते देखे गये।

इसके अलावा कैंट के बीआइ बाजार स्थित एमईएस फुटबाल ग्राउंड में पर्वतीय सांस्कृतिक समाज की ओर से 35वां दशहरा समारोह का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसके चतुर्वेदी ने मेले का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व आतिशबाजी की गई। राम-रावण युद्ध में रावण वध के बाद मैदान पर खड़े रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले दहन किए गए। इसके अतिरिक्त सुभाषनगर रामलीला में रावण वध, भरत मिलाप और राजतिलक की लीला का भी मंचन हुआ। यहां राजतिलक के बाद लोगों ने श्रीराम की आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago