बरेली @BareillyLive. रामकाज करिवे को आतुर’ कार्यक्रम के तहत हटीले हनुमान जी मंदिर सतुईया खुर्द, नवाबगंज, बरेली में सुंदरकांड पाठ के साथ महन्त रमेश मुनि महाराज के सानिध्य में 51 हवन कुंडों में आहुति एवं भंडारे का आयोजन हुआ। यहां विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे राष्ट्रवादी मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने भी यज्ञ में आहुितयां दीं। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने भण्डारे में प्रसाद गृहण किया।
इस अवसर पर शैलेन्द्र विक्रम ने कहा कि सनातन संस्कृति में यज्ञ की प्रमुखता है। हवन-यज्ञ के माध्यम से समस्त देवी-देवताओं को हमारी श्रद्धा भाव एवं उनका भाग समर्पित किया जाता है। यह हवन श्री रामचंद्र जी प्रकटोत्सव पुण्य कार्य को सफल बनाने के लिए पूरे देश में जिस जोश के साथ आयोजन हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भजन कीर्तन से ईश्वर के लिए माहौल मिलता है और हवन के माध्यम से संपूर्ण जगत का कल्याण होता है। वातावरण शुद्ध होता है, नकारात्मकता हटती है, सकारात्मक का साम्राज्य फैलता है।
कार्यक्रम आयोजक हठीले हनुमान मंदिर के महंत रमेश मुनि महाराज ने कहा संत जीवन समाज में सकारात्मक बढ़ाने के लिए होता है। कुरीतियों को समाप्त करने और शुभ संदेश देने के लिए होता है। रामराज की स्थापना के लिए सकारात्मक वातावरण ही कर सकता है। इसी मनोभाव से इसका एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यहां सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने आकर भंडारे का लाभ लिया एवं हवन का शुद्ध वातावरण प्राप्त किया। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री संतोष गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नत्थू लाल आर्य, शिवम पाल, उमेश गंगवार, देवदत्त गंगवार सहित समस्त ग्राम वासियों ने भाग लिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…