#भूकम्प ,#Earthquake, #नेपाल, #भारत,

नयी दिल्ली/काठमांडू। बीती रात भूकम्प (#Earthquake ) से नेपाल से लेकर भारत के कई राज्यों तक की धरती कांप गयी। भूकम्प का केन्द्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 आंकी गई है। भूकंप के कुछ घंटों बाद इससे नुकसान की खबरें नेपाल से आने लगी हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडाना में था। वहां सबसे ज्यादा जान-माल का नुकसान हुआ है। अब तक 73 लोगों के मारे जाने की खबर है।

बरेली: भूकंप के झटकों से हिला शहर, 6.4 मापी गई तीव्रता

दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश समेत कई जगह तेज भूकंप के झटके, 6.4 तीव्रता से हिली धरती

बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड नेपाली सेना की 16 सदस्यों की मेडिकल टीम के साथ जाजरकोट के लिए रवाना हो गए हैं। बीती रात 11ः39 बजे आए भूकंप का केंद्र जाजरकोट के बरेकोट में था, जिससे नलगढ़ नगर पालिका, रुकुमपास्चिम के अथाविस्कोट नगर पालिका में ज्यादा नुकसान हुआ है। भूकंप से दो जिलों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है।

By vandna

error: Content is protected !!