BareillyLive : सिटी मजिस्ट्रेट बरेली सुश्री रेनू सिंह द्वारा होटेलियर बेलफेयर एसोसिएशन की एक मीटिंग होटल रोहिला, सिविल लाइंस बरेली में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सराय एक्ट के अंतर्गत अधिकतम होटलों का पंजीकरण सुनिश्चित करना था और साथ ही इस संबंध में आने वाली समस्याओं का निराकरण करना था। इस बैठक में मुख्य रूप से बड़े होटल, बजट होटल और वह होटल जो गली में, मार्केट प्लेस में, रोडवेज, कुतुबखाना, माल गोदाम रोड के होटल मालिक भी शामिल हुए। इस बैठक में अग्निशमन विभाग के अधिकारी चन्द्र मोहन शर्मा द्वारा शासन द्वारा होटलियर्स को उपलब्ध कराने वाली सुविधाएं तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई और यह बताया कि फायर सेफ्टी मेजरर्स, होटल के लिए क्यों आवश्यक है। बीडीए विभाग के अधिकारी ने नक्शे तथा उन होटल के बारे में भी बताया जो 1977 के पहले थे जब बरेली विकास प्राधिकरण की स्थापना नहीं हुई थी। इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट से सभी होटल को आश्वासन दिया की सभी होटल पंजीकरण के लिए आवेदन अवश्य करें ताकि उनकी फायर विभाग, अग्निशमन विभाग, नगर निगम तथा अन्य एनओसी मे आने वाली जो भी समस्याएं होंगी उसका निराकरण केस टू केस के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा ताकि होटेलियर को असुविधा ना हो और शासन की नीतियों का क्रियान्वन भी सुनिश्चित किया जा सके।
इस मौके पर अध्यक्ष डॉ अनुराग सक्सेना ने सभी होटल को शासन की नीतियों को अपने यहां लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा एसोसिएशन इस दिशा में आने वाली समस्याओं का शासन स्तर के अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराने का प्रयास करेगी और सभी होटल को सुरक्षित होटल घोषित करेगी ताकि कानून व्यवस्था बनी है। इस अवसर पर कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिहं जी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ब्रज पाल सिंह जी, चीफ फायर आफीसर चन्द्र मोहन शर्मा, बीडीए से अधिकारी अनिल कुमार जी, सुनील जी, और भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष एवं होटेलियर डा मनोज गुप्ता, सतीश अग्रवाल, निखिल थापर, सचिव शुजा खान, शवेतांक अस्थाना आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में अध्यक्ष जी ने सभी सरकारी विभाग के अधिकारियों एवं एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त किया। बजट होटल, केंद्र सरकार की बीएनबी योजना के तहत अपना पंजीकरण कराएं तथा शासन की नीति का लाभ उठाएं इस पर होटलियर्स ने अपनी सहमति जताई।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…