बरेली, 7 अप्रैल। आर्ट आॅफ लिविंग के तत्वावधान में तीन दिवसीय सहज समाधि कोर्स का आयोजन आठ अप्रैल से किया जाएगा। इस कोर्स में संस्था की अंतरराष्ट्रीय शिक्षिका शारदा द्विवेदी प्रतिभागियों ध्यान का प्रशिक्षण देंगी।
यह जानकारी देते हुए आर्ट आॅफ लिविंग की जोनल कोआॅर्डिनेटर नीता मूना ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को मंत्र के माध्यम से ध्यान में जाने का तरीका सिखाया जाएगा। ध्यान में जाने के बाद क्या करना चाहिए यह भी प्रतिभागियों को बताया जाएगा। उन्होेंने बताया कि कोर्स को करने के बाद हम आसानी से ध्यान लगा सकते हैं। जिसका जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लाभ होता है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स का आयोजन आठ से 10 अप्रैल तक राजेंद्र नगर पुलिस चैकी के निकट स्थित मिशन हैप्पीनेस पर किया जाएगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक लोग 9990483000, 9412318211, 9837918881, 9837026898 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।