Bareilly News

मुल्क में अमन और तरक्की की दुआ के साथ हुई ईद की नमाज, मुबारकबाद

बरेली। बुधवार को ईद की नमाज में मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की गयी। ईद की नमाज 10ः30 बजे ईदगाह पर हुई, जिसमें हजारों नमाजी शामिल हुए। शहजादे ए ताजुशशरिया मुफ्ती असजद रजा कादरी (असजद मियां) ने नमाज अदा कराकर खुसूसी दुआ की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान लोगों से जरायम यानि अपराध से बचने की अपील की गयी। साथ ही समाज की तरक्की को काम करने और गरीबों की मदद करने का भी आहवान किया गया। ईदगाह पर डीएम, एसपी सिटी, मेयर डॉ. उमेश गौतम, कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री प्रवीण सिंह ऐरन, अजय शुक्ला, सपा नेता शुभलेश यादव भी पहुंचे और ईद की मुबारकबाद पेश की।

ईदगाह समेत शहर भर की प्रमुख दरगाहों, खानकाहों, मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गई। साहूकारा की अनार वाली मस्जिद, बाकरगंज में नमाज अदा की गयी। दरगाह आला हज़रत पर सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) व मीडिया सलाहकार नासिर कुरैशी ने सभी को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा खानकाह ए नियाज़िया में सज्जादानशीन हसनी मियां, दरगाह शाह शराफत मियां में सज्जादानशीन शाह सक़लैन मियां और जामा मस्जिद में शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने नमाज़ अदा कराई।

आंवला और भमोरा में भी पुरखुलूस माहौल में मनी ईद

आंवला। प्रतिनिधि के अनुसार ईद-उल-फितर का त्यौहार नगर व आसपास के क्षेत्रों में शांति व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। ईदगाह में मुख्य नमाज अदा की गयी। इस दौरान मौलाना दिलशाद ने नमाज अदा करते हुए, मुल्क में अमन और भाईचारे के लिए दुआएं मांगीं।

नगर पालिका प्रशासन ने नमाजियों के लिए खास इंतजाम किये थे। प्रचंड गर्मी को देखते हुए ईदगाह में टैंट लगवाए और पेयजल की भी व्यवस्था की गई। ईदगाह के पास नगर पालिका परिषद व गठबंधन के लोगों ने कैम्प लगाकर नमाजियों पर पुष्प वर्षा की।

सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी विशुराजा व सीओ रामप्रकाश एवं कोतवाल सुनील कुमार चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे। यहां पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, पूर्व चेयरमैन सैयद आबिद अली, दीनदयाल एडवोकेट आदि ने सभी का बधाई दी।

भमोरा। क्षेत्र में सुबह मजिस्दों पर व ईदगाह पर नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गयी। ग्राम मजनूपुर मस्जिद, भमोरा मजिस्द, क्योना शादीपुर, कैमुआ, सिरोही, हजरतपुर, देवचरा आदि स्थानों पर मस्जिदों में ईद की खास नमाज अदा की गयी। यहां सभी ने देश की खुशहाली की दुआ मांगी। बाद में परस्पर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। यहां बच्चों के लिए ईद के मेले का आयोजन भी किया गया था।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago