Bareilly News

Road Accident : राजस्थान में बस और ट्रेलर की भिड़ंत, बरेली के 8 लोगों की मौत, 20 घायल

बरेली। राजस्थान में एक सड़क हादसे में बरेली जिले के आठ लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा जयपुर से ब्यावर जा रही वीडियो कोच बस के लामाना गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रेलर से भिडने से हुआ। दुर्घटना में 20 लोग घायल हो गए। इन घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार शाम को हुआ। बस में बरेली (उत्तर प्रदेश) के फरीदपुर और आसपास के गांवों के 70 ईंट भट्टा श्रमिक बच्चों समेत सवार थे। दुर्घटना में बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के होटल संचालकों और राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला। तीन यात्रियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और पांच अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।

हादसे में इनकी हुई मौत

मेहरूनिसा पुत्री बातून शाह, नियाज अली (ईंट भट्टा ठेकेदार) , इमरान, इदरिस, शबनम उर्फ शबाना पत्नी गुड्डू अली, आरिफ, अलीना, तीन साल की एक बच्ची

रोजी-रोटी की तलाश में निकले थे, निगल गई मौत

फरीदपुर के मुहल्ला फर्रखपुर में रहने वाले परिवार निकले तो रोजी-रोटी की तलाश में थे मगर रास्ते में मौत ने अपने आगोश में ले लिया। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल थे, बाकी चार लोग उन्हीं के पड़ोसी थे। कई अन्य घायल हैं जिनका अजमेर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

डग्गामार बस से रवाना हुए थे 70 से ज्यादा लोग

मुहल्ला फर्रखपुर व आसपास गांव के 70 से ज्यादा लोग मजदूरी की तलाश में शनिवार की रात को निकले थे। इनमें से कुछ के साथ परिवार भी था। सभी लोग फरीदपुर से एक डग्गामार बस से जयपुर तक गए। वहां से आगे जा रहे थे कि हादसा हो गया।

एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत

रात को हादसे की सूचना मुहल्ले में पहुंची। वहां रहने वाले फहीम ने बताया कि मुहल्ले के कई परिवार भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए घरों से निकले थे। देर शाम सूचना मिली कि बस जयपुर के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई है। बस में इदरीस, उनकी बहन तराना, बेटी अलीना व पत्नी भी सवार थीं। इन सभी की मौत हो गई। अन्य परिवारों के दो-दो लोगों की मौत हो गई।

परिजनों को मौत के बारे में नहीं बताया

इदरीस समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत सूचना मुहल्ले में पहुंची तो मातम पसर गया। इदरीस के पिता न्यामत शाह को सिर्फ इतना बताया गया कि जिस बस से वे लोग गए थे, उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसमें बैठे लोग घायल हैं, इसलिए इलाज के लिए जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद परिवार के कुछ लोग जयपुर के लिए रवाना हो गए।

महीनों रहते हैं दूसरे प्रदेश में

मुहल्ला फर्रखपुर व आसपास के तमाम परिवार रोजी-रोटी की तलाश में अक्सर राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर व पंजाब आदि राज्य जाते हैं। वहां भट्ठों, कारखानों आदि पर मजदूरी का काम करते हैं और महीनों तक वहीं पर रुकते हैं। चूंकि, लंबे समय तक वहां रहना पड़ता था इसलिए अधिकतर के परिवार साथ में जाते हैं। सालों से यह सिलसिला चलता आ रहा है। इस बार भी यहां से 70 से ज्यादा युवक, महिलाएं आदि भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए घरों से निकले थे।

जागरण.कॉम से साभार

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

8 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago