बरेली। राजस्थान में एक सड़क हादसे में बरेली जिले के आठ लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा जयपुर से ब्यावर जा रही वीडियो कोच बस के लामाना गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रेलर से भिडने से हुआ। दुर्घटना में 20 लोग घायल हो गए। इन घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार शाम को हुआ। बस में बरेली (उत्तर प्रदेश) के फरीदपुर और आसपास के गांवों के 70 ईंट भट्टा श्रमिक बच्चों समेत सवार थे। दुर्घटना में बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के होटल संचालकों और राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला। तीन यात्रियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और पांच अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।
मेहरूनिसा पुत्री बातून शाह, नियाज अली (ईंट भट्टा ठेकेदार) , इमरान, इदरिस, शबनम उर्फ शबाना पत्नी गुड्डू अली, आरिफ, अलीना, तीन साल की एक बच्ची
फरीदपुर के मुहल्ला फर्रखपुर में रहने वाले परिवार निकले तो रोजी-रोटी की तलाश में थे मगर रास्ते में मौत ने अपने आगोश में ले लिया। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल थे, बाकी चार लोग उन्हीं के पड़ोसी थे। कई अन्य घायल हैं जिनका अजमेर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मुहल्ला फर्रखपुर व आसपास गांव के 70 से ज्यादा लोग मजदूरी की तलाश में शनिवार की रात को निकले थे। इनमें से कुछ के साथ परिवार भी था। सभी लोग फरीदपुर से एक डग्गामार बस से जयपुर तक गए। वहां से आगे जा रहे थे कि हादसा हो गया।
रात को हादसे की सूचना मुहल्ले में पहुंची। वहां रहने वाले फहीम ने बताया कि मुहल्ले के कई परिवार भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए घरों से निकले थे। देर शाम सूचना मिली कि बस जयपुर के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई है। बस में इदरीस, उनकी बहन तराना, बेटी अलीना व पत्नी भी सवार थीं। इन सभी की मौत हो गई। अन्य परिवारों के दो-दो लोगों की मौत हो गई।
इदरीस समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत सूचना मुहल्ले में पहुंची तो मातम पसर गया। इदरीस के पिता न्यामत शाह को सिर्फ इतना बताया गया कि जिस बस से वे लोग गए थे, उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसमें बैठे लोग घायल हैं, इसलिए इलाज के लिए जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद परिवार के कुछ लोग जयपुर के लिए रवाना हो गए।
मुहल्ला फर्रखपुर व आसपास के तमाम परिवार रोजी-रोटी की तलाश में अक्सर राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर व पंजाब आदि राज्य जाते हैं। वहां भट्ठों, कारखानों आदि पर मजदूरी का काम करते हैं और महीनों तक वहीं पर रुकते हैं। चूंकि, लंबे समय तक वहां रहना पड़ता था इसलिए अधिकतर के परिवार साथ में जाते हैं। सालों से यह सिलसिला चलता आ रहा है। इस बार भी यहां से 70 से ज्यादा युवक, महिलाएं आदि भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए घरों से निकले थे।
जागरण.कॉम से साभार
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…