Bareilly News

Road Accident : राजस्थान में बस और ट्रेलर की भिड़ंत, बरेली के 8 लोगों की मौत, 20 घायल

बरेली। राजस्थान में एक सड़क हादसे में बरेली जिले के आठ लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा जयपुर से ब्यावर जा रही वीडियो कोच बस के लामाना गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रेलर से भिडने से हुआ। दुर्घटना में 20 लोग घायल हो गए। इन घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार शाम को हुआ। बस में बरेली (उत्तर प्रदेश) के फरीदपुर और आसपास के गांवों के 70 ईंट भट्टा श्रमिक बच्चों समेत सवार थे। दुर्घटना में बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के होटल संचालकों और राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला। तीन यात्रियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और पांच अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।

हादसे में इनकी हुई मौत

मेहरूनिसा पुत्री बातून शाह, नियाज अली (ईंट भट्टा ठेकेदार) , इमरान, इदरिस, शबनम उर्फ शबाना पत्नी गुड्डू अली, आरिफ, अलीना, तीन साल की एक बच्ची

रोजी-रोटी की तलाश में निकले थे, निगल गई मौत

फरीदपुर के मुहल्ला फर्रखपुर में रहने वाले परिवार निकले तो रोजी-रोटी की तलाश में थे मगर रास्ते में मौत ने अपने आगोश में ले लिया। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल थे, बाकी चार लोग उन्हीं के पड़ोसी थे। कई अन्य घायल हैं जिनका अजमेर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

डग्गामार बस से रवाना हुए थे 70 से ज्यादा लोग

मुहल्ला फर्रखपुर व आसपास गांव के 70 से ज्यादा लोग मजदूरी की तलाश में शनिवार की रात को निकले थे। इनमें से कुछ के साथ परिवार भी था। सभी लोग फरीदपुर से एक डग्गामार बस से जयपुर तक गए। वहां से आगे जा रहे थे कि हादसा हो गया।

एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत

रात को हादसे की सूचना मुहल्ले में पहुंची। वहां रहने वाले फहीम ने बताया कि मुहल्ले के कई परिवार भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए घरों से निकले थे। देर शाम सूचना मिली कि बस जयपुर के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई है। बस में इदरीस, उनकी बहन तराना, बेटी अलीना व पत्नी भी सवार थीं। इन सभी की मौत हो गई। अन्य परिवारों के दो-दो लोगों की मौत हो गई।

परिजनों को मौत के बारे में नहीं बताया

इदरीस समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत सूचना मुहल्ले में पहुंची तो मातम पसर गया। इदरीस के पिता न्यामत शाह को सिर्फ इतना बताया गया कि जिस बस से वे लोग गए थे, उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसमें बैठे लोग घायल हैं, इसलिए इलाज के लिए जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद परिवार के कुछ लोग जयपुर के लिए रवाना हो गए।

महीनों रहते हैं दूसरे प्रदेश में

मुहल्ला फर्रखपुर व आसपास के तमाम परिवार रोजी-रोटी की तलाश में अक्सर राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर व पंजाब आदि राज्य जाते हैं। वहां भट्ठों, कारखानों आदि पर मजदूरी का काम करते हैं और महीनों तक वहीं पर रुकते हैं। चूंकि, लंबे समय तक वहां रहना पड़ता था इसलिए अधिकतर के परिवार साथ में जाते हैं। सालों से यह सिलसिला चलता आ रहा है। इस बार भी यहां से 70 से ज्यादा युवक, महिलाएं आदि भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए घरों से निकले थे।

जागरण.कॉम से साभार

vandna

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

12 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago