Bareilly News

एक गूंज संस्था ने स्थापना दिवस पर 51 शिक्षकों को दिया राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान

BareillyLive : एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस 7 जनवरी को अर्बन कोऑपरेटिव सभागार डीडी पुरम में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ अलका शर्मा मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक स्वास्थ्य विभाग, कंचन सिंह वाइस चेयरमैन जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बरेली, भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह धीरू, इंजीनियर ए के सिंह, शरदेंदु सिंह चौहान मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान 2024 से शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है जो सराहनीय है विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों का सम्मान हो रहा है संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर द्वारा गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर 4 वर्ष से संस्था द्वारा कार्य कर रहे हैं इसके लिए संस्था के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमंद बच्चों को कंप्यूटर और सिलाई की शिक्षा देकर संस्था ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया इसके लिए मैं संस्था के अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई देता हूं। संस्था निरंतर इसी तरह से कार्य करती रहे और जरूरतमंद लोगों का सहारा बने।

एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मैं निरंतर भाग लेता हूं और संस्था का कार्य मुझे बेहद पसंद है आज उन्होंने एक नई पहल कर विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों को जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित करने का जो कार्य किया है वह उसके लिए बधाई के पात्र हैं और हमारा संस्था के लिए निरंतर सहयोग रहेगा इसी तरह से कार्य करें और जरूरतमंद लोगों की संस्था के द्वारा मदद करते रहें।

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि 4 वर्ष के कार्यकाल में संस्था ने उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है संस्था ने जो भी कार्य किया वह सराहनीय है कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरतमंद की मदद की मदद करके अच्छा कार्य किया जा रहा है।

जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान 2024 से प्रमुख रूप से पल्लवी शर्मा मुरादाबाद, जाकिर हुसैन बरेली, सविता चौहान नजीबाबाद, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी लखीमपुर खीरी, राखी अग्रवाल संभल, अरुणा कुमारी राजपूत हापुड़, बृजपाल सिंह गंगवार रामपुर, स्वर्णरेखा मिश्रा हरदोई, रामनारायण पांडे चित्रकूट, डॉ तरुण श्रीवास्तव अनूपशहर, जगदीश कुमार बुलंदशहर, राज बहादुर यादव जौनपुर, अनीता विश्वकर्मा पीलीभीत, मधु प्रिया चौहान बदायूं, ममता वर्मा सीतापुर, चंचल उपाध्याय बदायूं, मीनू चौधरी बरेली, दीपक गुप्ता बरेली, हिमांशु सक्सेना बदायूं, भुवनेश कुमारी कांठ मुरादाबाद, मनीष त्यागी बिजनौर, संदीप कुमार शर्मा नजीबाबाद, शशि बाला जौहरी बरेली, सुनीता श्रीवास्तव सुल्तानपुर, शशि रानी सिंह बरेली, अमित तोमर मुरादाबाद, शैली कपूर बरेली, योगिता मुरादाबाद आदि विभिन्न जनपदों के 51 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट समाजसेवी सम्मान 2024 से समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर )ने कहा संस्था को 4 वर्ष पूरे हो गए हैं और संस्था द्वारा जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान से 51 शिक्षकों को सम्मानित किया गया और समाजसेवी और संस्था में अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों को उत्कृष्ट समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच में जाकर कार्य कर रही है एक गूंज कपड़ा बैंक के माध्यम से अब तक 8500 परिवारों के बीच में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को कपड़े का वितरण किया है एक गूंज बुक बैंक के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताबें उपलब्ध करा चुकी है! कई झुगी झोपड़ी में रह रहे जरूरतमंद बच्चों को संस्था द्वारा 38 बच्चों का एडमिशन करवा चुकी है कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में गरीब 345 बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर चुकी है सिलाई बुनाई के क्षेत्र में जरूरतमंद 650 लड़कियों को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके ! पर्यावरण के क्षेत्र में संस्था लगातार कार्य कर रही है शुभ अवसरों पर संस्था के पदाधिकारी द्वारा पार्क और कॉलोनी में वृक्षारोपण कर 2400 पेड़ लगाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा चुका है और इसमें हर जगह वृक्ष मित्र के रूप में सदस्यों को सम्मानित कर चुकी है एक गूंज सेवा समिति द्वारा हर वर्ष मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया संस्था का हमेशा प्रयास रहता है कि जरूरतमंद लोगों की निरंतर मदद हो।

कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार सिंह राठौड़ ने किया। हरी प्रताप सिंह राठौड़, श्रवण गुप्ता, राकेश चौहान, सुमित कार्तिकेय, डॉ रजनीश सक्सैना, नीरज शर्मा, विनय कुमार सिंह राठौड़, मुनीष गुप्ता, संजीव अवस्थी, भारतेंदु सिंह चौहान, अर्चना सिंह, सपना गुप्ता, रश्मि जोशी, ईशा कालरा, विमलेश, मोहिनी वर्मा, आरती गुप्ता, राजन कुमार, मनोरमा श्रीवास्तव, धीरज कुमार, आलोक सिंह, अंजू कुमारी, प्रेम भारती गुप्ता, अनंत गुप्ता, संदीप वर्मा, अलका गोस्वामी, उषा ध्यानी, देवकी मंडवाल, एन के पटेल, पारस सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago