आयोग की सूचना के अनुसार बरेली के समस्त 09 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन निम्न सारणी के अनुसार सम्पन्न कराये जाएंगेः-
नामांकन प्रारम्भ का दिनांक -20 जनवरी, 2017 से
नामांकन का अन्तिम दिनांक – 27 जनवरी, 2017
नामांकन की जांच दिनांक – 28 जनवरी, 2017
नाम वापसी का दिनांक – 30 जनवरी, 2017
मतदान दिनांक – 15 फरवरी, 2017
मतगणना दिनांक – 11 मार्च, 2017
प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान में बरेली के मुरादाबाद में पोलिंग करायी जाएगी। यहां 15 फरवरी को मतदान होगा। प्रत्याशी अपना नामांकन 20 से 27 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। नाम वापसी 30 जनवरी की जा सकती है। इसके बाद नामंकन प्रपत्रों की छंटाई व चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे।
आयोग के निर्देशानुसार चुनाव घोषणा होते ही आदर्श-आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। इसके तहत सरकारी सम्पत्ति या सरकारी भवनों की दीवारों पर लिखे विज्ञापनों, पोस्टर कागज, कटआउट्स, होर्डिंग्स, बैनर, झण्डे इत्यादि को हटाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
जनपद स्तर पर उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, इत्यादि क्रियाशील हो गये हैं, जनपद स्तर पर नियन्त्रण कक्ष एवं काॅल सेन्टर को भी स्थापित कर दिया गया
आदर्श आचार संहिता अनुपालन के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम पंकज यादव द्वारा जनपद के समस्त रिटर्निग आफिसरों एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उनको यह निर्देषित किया गया है कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में आदर्श-आचार संहिता को पूर्ण रूप से पालन करायें।
उन्होंने कहा कि कल 12ः00 बजे से आचार संहिता लागू हो गयी है। अतः किसी भी सरकारी सम्पत्ति पर ऐसी कोई प्रचार सामग्री नहीं लगी होनी चाहिए जिस पर जनप्रतिनिधियों का फोटो हो यदि ऐसा है तो उसे 24 घन्टे के भीतर या तो भली प्रकार ढकवा दें अथवा हटा दिया जाये।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभागों की ऐसे कार्यो की सूची जो आचार संहिता लागू होने से पूर्व आरम्भ हो चुके थे और जो अनारम्भ हैं ऐसे कार्यो की भी सूची कल जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के यहाॅ सभी कार्यालयाध्यक्ष उपलब्ध करा दें। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…