BareillyLive. आसमान से आग बरस रही है और शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोग गर्मी से बेहाल हैं। रोजाना की बिजली कटौती संकट को और बढ़ा देती है। सोमवार की सुबह से लेकर मंगलवार की सुबह तक सीबीगंज इलाके के वंडिया, खना गौटिया, तिलियापुर, बदसाहनगर, धनतिया, ट्यूलिया समेत दर्जनों गांव में बिजली कटौती ने लोगों का बुरा हाल कर दिया।
लोगों के घरों और दुकानों में लगे इनवर्टर भी डाउन हो गए। इस पर अवर अभियन्त को फोन किया गया तो कॉल रिसीव ही नहीं की। उसके बाद सीएम ऑफिस से लेकर ऊर्जा मंत्री ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ट्वीट किया गया। तब कहीं जाकर विद्युतापूर्ति शुरू हो सकी और लोगों को राहत की सांस आयी।