Bareillylive : श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक एंड होम एप्लायंस बरेली और एलिस्टा कम्पनी के तत्वाधान में एल ए होटल बरेली में डीलर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें सीईओ पवन कुमार ने बताया कि एल्स्टा ब्रांड स्मार्ट एलइडी से लेकर फ्रिज, कूलर, ए सी जैसी कई उपभोक्ता को ध्यान में रखकर लेकर क्वालिटी अनुसार मार्केट में अपनी रेंज लांच कर चुका है। कंपनी की शुरुआत सन 2020 में हुई थी अब तक काफी प्रोडक्ट में वृद्धि हुई है वहीं डायरेक्ट सेल्स ने कहा कि हम लोग छोटी-छोटी योजनाओं के द्वारा अपने कस्टमर को आकर्षित कर रहे है इसी कड़ी में आज ये डीलर्स मीट रखी गयी है कई और स्कीमें आनी बाकी हैं। सी. एम. डी साकेत गौरव, सीईओ पवन सिंह, डायरेक्ट सेल्स अजय सिंह, नॉर्थ इंडिया हेड राजीव नंदा, ब्रांच मैनेजर मुनेश शर्मा ने भी कंपनी प्रॉडक्ट, सर्विस और क्वालिटी को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये।

एलिस्टा मीटिंग में प्रमुख डीलरों को सम्मानित किया गया जिसमें जनता इलेक्ट्रॉनिक, उर्वशी इलेक्ट्रॉनिक, ताशु इलेक्ट्रॉनिक, जागीर इलेक्ट्रॉनिक, सुदर्शन इलेक्ट्रॉनिक, ईरा रेडियो, जीके इलेक्ट्रॉनिक, एसके इलेक्ट्रॉनिक, राजा इलेक्ट्रॉनिक, प्रभात इलेक्ट्रॉनिक आदि को सर्वाधिक इलेक्ट्रा सेल्स के लिए सम्मानित किया गया।कंपनी ने अपना मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर बरेली में श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक एंड होम एप्लायंस संजय नगर बरेली को बनाया है, इस डीलर्स मीट के आयोजन में इसके ओनर सतीश गुप्ता की महती भूमिका रही। कंपनी द्वारा उनको विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!