Bareillylive : जीपी क्रिकेट अकादमी में आज डॉ शशांक डॉ निशांत टूर्नामेंट का लीग मैच इलाइट इलेवन और गर्यस्प्ले के बीच खेला गया इलाइट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया गर्यस्प्लै की टीम ने अमित यादव के 23 रन की बदौलत से मात्र 44 रन ही बना पायी, विक्की खान ने शानदार गेंदबाजी 6 रन देकर 3 विकेट सुरजीत और मुस्तफा ने 2, 2 विकेट लिए। जवाब में राहुल की शानदार गेंदबाजी के चलते एक समय 15 रन पर 4 विकेट गवा चुकी फरहान की बेहतरीन बल्लेबाजी 25 रन नाबाद के चलते 6.3 ओवर में लक्ष्य सफलता पूर्बक कर लिया। मैन ऑफ़ दा मैच विक्की खान को दिया गया! आज के मुख्य अतिथि प्रसून गंगवार, तारिक़ अज़ीज़, गर्यस्प्ले के मालिक शिखर गुप्ता, जंगल क्लब के मालिक अमन बजाज रहे। मैच के अंपायर मुनाजिर नियाज़ी और जॉनी और राजू खरे रहे।

error: Content is protected !!