Bareilly News

कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवियों ने बांधा समां, कई दिग्गजों को मिला पांचाल शिरोमणि सम्मान

BareillyLive : आल इण्डिया रियल फॉर कल्चरल, एजूकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) / माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) / महिला कल्याण समिति (रजि.) तथा हिन्दी साहित्य भारती (रजि.) के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन-2023 एवं पांचाल शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन आज जीवन ज्योति कैम्पस (होटल कोर्नाक) पर किया गया। इस आयोजन में देश के प्रख्यात कवि जिनमें दिल्ली से डॉ. अनीता सिंह ने कविता पढ़ी,

तिरंगा है सलामत तो सभी का धर्म जिंदा है, झुका सम्मान में है सर की जिसमे शर्म जिन्दा है तिरंगे से बड़ा मजहब कहीं पर हो नहीं सकता मुसलमान और हिन्दू का यहां पर कर्म जिंदा है…,

शाहजहांपुर से उर्मिलेश सौमित्र ने कहा, खून मांग कर आजादी देने वाले ऐलानो ने जिंदा हिंदुस्तान रखा है ऐसे ही दीवानों ने दाग कनपटी पर गोली आजादी का अभियान लिखा है जिंदाबाद जवानी लिख दी जिंदा हिंदुस्तान लिखा है,

बनारस से आर्यन उपाध्याय ने कहा, जहां होती सियासत है वहीं ईमान बिकते हैं वहीं पर राम बिकते हैं वहीं रहमान बिकते हैं मेरे मालिक मेरे दाता ये कैसी है अजब दुनिया दुकानों पर सही कहकर ग़लत सामान बिकते हैं… ,

हरदोई से अजीत शुक्ला ने कहा, बुलाया आपने हमको यहां पर हम चले आये। कुसुम मुरझे हुए है जो खिलाने को चले आये।झंझावात जीवन के सभी को दर्द देते हैं गम खुद का भुलाकर के हँसाने को चले आये,

पिहानी से प्रियंक दीक्षित ने कहा, एक नारी ने ही तुम्हें अपनी कोख से जना है। तुम्हारा वजूद भी मां के दूध से ही बना है। यह बेटी भी कल किसी की शरीके हयात बनेगी। फिर हम तुम जैसी ही औलाद जनेगी।

पीलीभीत से जीतेश राज नक्श ने कहा, समझकर मैं ये आया था वफादारी ज़रूरी है, तुम्हारे शहर में लेकिन अदाकारी ज़रूरी है ,

डा. अमित कुमार ने कहा, फल है हमारी जीत का पर स्वाद नही है, घर है हमारे पास, पर आबाद नहीं है।

अनिल गंगवार ने कहा, मैं कविता न लिखता तो करता भी क्या, जब नज़र में तुम्हारी हताशे रहे।

करीमगंज से कुलदीप कल्प ने कहा, मैं अपने बारे में कैसे बताऊं कल्प क्या हूं मैं, दिखेगा अक्स जिसमें आपका वो आईना हूं मैं। तुम्हें ही देखना है ये भरम कायम रहे मेरा, भरोसे पर तुम्हारे जंग लड़ने चल पड़ा हूं मैं।

बरेली से डा. राकेश यदुवंशी ने कहा, अगर भूखा रहे बचपन, पढ़ाई बोझ लगती है। उसे काग़ज़ कलम या रौशनाई बोझ लगती है।

अजय वंश सरल ने कहा, जागे हैं के तेरे ख़्वाबों में हम हैं। ए ज़िंदगी कितने आजाबों में हम हैं। तुम जिस को पलट कर छोड़ गए, उन्ही पन्नों में, उन्हीं किताबों में हम हैं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाहजहांपुर से उर्मिलेश सौमित्र ने कहा, कि गंगा गौ बेटी व पर्यावरण का संरक्षण, कणकण हो के कृतकाम धन्य हो गया रक्तदान महादान का विधान है जहाँ पे, सच कहता हूँ धरा धाम धन्य हो गया उत्तरोत्तर प्रगति वाली पाकर के गति, देश रक्षा हेतु दिव्य काम धन्य हो गया ऐसे सत्य व्रत धारियों की सत्यचेतना को करके हृदय से प्रणाम धन्य हो गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर एस एस के विभाग प्रचारक ओमवीर जी, कार्यक्रम संयोजक डॉ रजनीश सक्सेना, सरंक्षक सी एल शर्मा, पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. डी सी शर्मा, अनुपम कपूर ने माँ गंगा एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता ए डी एम फाइनेंस राम बहादुर गंगवार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर एस एस विभाग प्रचारक ओमवीर जी ने संस्था परिवार के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए प्रख्यात कवियों के उदगारो की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में कुछ गणमान्य बरेलियन्स को पांचाल शिरोमणि सम्मान 2023 / समाज सेवा शिरोमणि सम्मान 2023 से सम्मानित भी किया गया जिनमें मुख्य रूप से गणमान्य कवियों के साथ प्रख्यात माता जी सरस्वती देवी, अपर जिलाधिकारी वित्त राम बहादुर सिंह, अनुपम कपूर, डॉ. महेन्द्र सिंह बासु, सी एल शर्मा, पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, डॉ. विनोद पागरानी, मनीष अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ. मनीष टंडन को पांचाल शिरोमणि सम्मान से एवं मोहम्मद नवी, अमर सिंह परमार, राजेंद्र गुलाटी, संतोष उपाध्याय, डॉ. सरताज हुसैन, मनीष रस्तोगी, दुर्गेश गुप्ता, रचना सक्सेना, पूजा कालरा, चेतना सक्सेना, राम कुमार आर्या, अखिलेश शर्मा, कनिष्क शर्मा, धनंजय शर्मा, राकेश रत्नाकर, करुणानिधि गुप्ता, विशाल गुप्ता, सचिन श्याम भारतीय, विशाल मेहरोत्रा, मनीष, हरजीत कौर, गीता दोहरे, डिंपल मेंदीरत्ता, रितेश साहनी, रवि सक्सेना, सौरभ सक्सेना, आरती सक्सेना आदि को समाज सेवा शिरोमणि सम्मान से नवाजते हुए माल्यापर्ण कर, दोशाला उड़ा कर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य भारती परिवार की ओर से जीतेश राज नक्श एवं डॉ. राकेश यदुवंशी के साथ समस्त बाहर से आये कवियों ने कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना की समाज सेवा की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें विवेकानंद स्मृति सम्मान 2023 से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन शाहजहांपुर के प्रख्यात कवि उर्मिलेश सौमित्र ने किया। अन्त में आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि संस्था परिवार आगे भी सामाजिक सरोकारों को समर्पित कवि सम्मेलनों का आयोजन वृहद स्तर पर देश व प्रदेश में करती रहेगी। इस अवसर मंच के माध्यम से सभी को श्री गँगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ के साथ रक्तदान महादान का संकल्प दिलाया गया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago