Categories: Bareilly NewsNews

सिविल डिफेन्स की बैठकों में वार्डनों को सीपीआर और एलपीजी प्रशिक्षण पर जोर

बरेली। सिविल डिफेन्स के सिविल लाइंस प्रभाग की पोस्ट कटघर और बिहारीपुर तथा बारादरी प्रभाग की बैठकों में वार्डनों को सीपीआर और एलपीजी प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया। कहा गया कि किसी आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होती है।

बिहारीपुर पोस्ट की मासिक बैठक में डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने वार्डन्स से कहा कि यदि वे वास्तव में जनसेवा करना चाहते हैं तो सीपीआर व एलपीजी प्रशिक्षण अवश्य लें। साथ ही नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षण समाज के अधिकतम लोगों को दिलायें। उन्होंने बिहारीपुर पोस्ट में हाउसहोल्ड रजिस्टर न होने पर चिंता जतायी। साथ ही शीघ्र उपलब्ध करा कर उसे तैयार कराने में सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

इससे पूर्व डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव जी व डा.उस्मान नियाज के डिप्टी डिवीजनल वार्डन के पद पर पदोन्नत होने पर पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर व डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तॉशु दीक्षित ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

बैठक का आयोजन महिला वार्डन प्रगति पाण्डेय के निवास स्थान पर किया गया था। इस अवसर पर वार्डन सुशील कुमार,राजेश कुमार, मोहित खण्डेलवाल, अमरदीप रस्तोगी, दीपॉश दीप उपस्थित रहे।

इसके अलावा कटघर पोस्ट की बैठक सेक्टर वार्डन प्रदीप गुप्ता के आावास पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि रहे डिप्टी डिविजनल वार्डन डा. उस्मान नियाज ने हाल ही में हुए अग्निशमन व ब्लैक आउट कार्यक्रमों में कटघर और बिहारीपुर पोस्ट के वार्डन की सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अभी तक हाउसहोल्ड रजिस्टर पोस्ट को नहीं मिल पाने पर चिन्ता जतायी। बताया कि किसी हवाई हमले से विध्वंस की स्थिति में हाउसहोल्ड रजिस्टर से ही जानमाल की क्षति का आकलन किया जाता है।

पोस्ट वार्डन असद ज़ैदी ने वार्डन्स के नवीनीकरण तथा नयी भर्तियों पर भी चर्चा की गयी। साथ ही यथाशीघ्र हाउसहोल्ड रजिस्टर उपलब्ध कराने की बात की। उन्होंने इसी माह वार्डन्स और आमजन के लिए सीपीआर और फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग आयोजित कराने के निर्णय से अवगत कराया।

बैठक में मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, नासिर अली, आरिफ अदनान, मीर अफजल, नसीम खान, अजमल अली आदि उपस्थित रहे।

इसके अलावा शनिवार को बारादरी प्रभाग के रंजीत वशिष्ठ के डिवीज़नल वार्डेन पद पर पदोन्नत होने पर भव्य स्वागत किया गया। चीफ़ वार्डेन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ़ दिनेश कटियार, सहायक उप-नियन्त्रक प्रमोद डागर, कलीम हैदर, अनवर हुसैन, संजय पाठक, कमलेश वर्मा, जगदीश प्रसाद, देवेंद्र शर्मा, अमित कंचन समेत उपस्थित अनेक वार्डनों ने उन्हें बधाई दी।

इसके बाद सहायक उप-नियन्त्रक प्रमोद डागर द्वारा क्षेत्रीय लोगो को सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी गयी। श्री डागर ने विस्तार से बताया कि अचानक किसी भी व्यक्ति को ह्रदयाघात होने की स्थिति में सीपीआर विधि का प्रयोग कर जान बचाने के प्रयास किये जा सकते हैं। इसमें क्षेत्रीय निवासी अमिता, अंशिता, मीनू, पल्लवी, अंशुमान, अभय कुमार ने भी वार्डनों के साथ सीपीआर का प्रशिक्षण लिया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago