Bareilly News

कर्मचारी संघ ने पुनः पेंशन बहाली के लिए निकाली रथयात्रा, कहा पेंशन हमारा अधिकार

BareillyLive: पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के आवाहन पर केंद्र व राज्य कर्मचारियों शिक्षकों एवं अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश भर में चलाई जा रही पेंशन रथ यात्रा मंगलवार 1 अगस्त 2023 की दोपहर बरेली पहुंची, जिसका वरिष्ठ कर्मचारी नेता बसंत चतुर्वेदी, सुनील जैन, डॉ अंचल अहेरी, रविंद्र सिंह एवं नरेश गंगवार आदि के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों शिक्षकों ने झुमका चौराहा पहुंचकर स्वागत किया, रथ यात्रा का जगह-जगह जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया सीबीगंज में वन विभाग के कर्मचारी, मिनी बाईपास पर पंचायती राज सफाई कर्मचारी, कर्मचारी नगर चौराहा पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी, साईं धर्म कांटा पर प्राथमिक शिक्षक शिक्षिकाओं, इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों, आईवीआरआई गेट पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक शिक्षिकाओं, डेलापीर चौराहे पर डिप्लोमा इंजीनियर, स्टेडियम रोड पर राजस्व संग्रह अमीन संघ, बरेली कॉलेज पूर्वी गेट पर एनसीसी कर्मचारियों, विकास भवन पर ग्राम विकास अधिकारियों तथा विकास भवन स्थित सभी विभागों के कर्मचारियों, कंपनी बाग चौराहा पर बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों तथा आयकर विभाग परिसर में आयकर कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर फूल मालाओं से पेंशन रथ यात्रा का स्वागत किया। रथ यात्रा के साथ हजारों की संख्या में रेलवे, आयकर, सिंचाई, राजस्व, पंचायती राज, कृषि, लोक निर्माण, एनसीसी, कोषागार, राज्य कर, ग्राम विकास आदि कई विभागों के कर्मचारी तथा बेसिक पूर्व माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक शिक्षिकाएं पुरानी पेंशन बहाल करो, एक देश एक विधान पेंशन लेंगे एक समान, एनपीएस धोखा है, आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे रथ यात्रा के समापन पर आयकर भवन परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बसंत चतुर्वेदी तथा संचालन डॉ अंचल अहेरी ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए पेंशन रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के संयोजक शिव बरन यादव ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है, कुछ भी हो हम इसे हर हाल में लेकर रहेंगे, उन्होंने कहा कि यदि रथ यात्रा के स्वागत के लिए बरेली में सड़क पर उतरे हजारों केंद्र व राज्य कर्मचारी तथा शिक्षक शिक्षिकाएं इस बात का सबूत है कि सरकार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग स्वीकार करनी ही पड़ेगी। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर एन डी द्विवेदी ने कहा कि पेंशन रथयात्रा के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश में जन जागरण किया जा रहा है और दिल्ली में 10 अगस्त को होने वाली महारैली के बाद सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़ना होगा। सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज पुरानी पेंशन की बात पर अर्थव्यवस्था का रोना रोया जा रहा है एक और नेताओं को मनमानी पेंशन दी जा रही है और कर्मचारियों के नाम पर खाली खजाना दिखाया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तापस मिश्रा एवं राष्ट्रीय संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष शिव शंकर दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अगर जरूरत पड़ी तो हड़ताल और संसद के घेराव करने से भी हम पीछे हटने वाले नहीं हैं सभा की अध्यक्षता कर रहे नरमुं के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली के लिए देशव्यापी निर्णायक महा रैली होगी जिसमें बरेली से हजारों कर्मचारी शामिल होंगे। आयकर कर्मचारी महासंघ के महासचिव रविंद्र सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों की प्रमुख एवं जायज मांग है सरकार को इसे हर हाल में मानना ही पड़ेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि सांसद एवं विधायक स्वयं पुरानी पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियों को 40 वर्षों की सेवा के बाद भी पुरानी पेंशन नहीं मिल रही अब यह मनमानी नहीं चलेगी।

संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉ अंचल अहेरी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली अब एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में कर्मचारी एवं शिक्षक वोट की चोट से सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएगा। राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी के समान है तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए हम सब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि सरकार की नई पेंशन नीति के तहत हमारे वेतन से कटे धन को सरकारों को शेयर बाजार में नहीं लगाने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि पेंशन कोई खैरात नहीं है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गंगवार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर विभिन्न प्रांतों की सरकारें बन बिगड़ रही हैं केंद्र व राज्य सरकार अब होश में आ जाएं।

यात्रा में मुख्य रूप से डॉक्टर डी एन शर्मा, रेलवे के राजेश दुबे, सुरेंद्र सिंह मलिक, कामरान, रोहित सिंह, आयकर विभाग से अरुण जायसवाल, राकेश सिंह, कुलदीप गंगवार, कमलेश मौर्य, संजय कौशल तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से विमल वशिष्ठ तेजपाल सिंह, इंजीनियर रणवीर सिंह, इंजीनियर देवदत्त पचौरी, मुरारी लाल गंगवार, दीनदयाल रस्तोगी, राजीव शर्मा, जगपाल भाटी विवेक दुबे, सूर्य प्रकाश, इंजीनियर आशीष यादव, सर्वेश मौर्य, आशीष कुमार, अभिनव परमार, पंकज अग्रवाल, राहुल सक्सेना, रंजीत मोरे, प्रेमपाल, प्रवेश पांडे, ललित पाल, प्राथमिक शिक्षक संघ से कालीचरण पटेल, उमेश गंगवार, ब्रजकिशोर शर्मा, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ से राकेश मिश्रा, राजपाल, अरविंद कुमार एवं सुंदर लाल सागर आदि शामिल रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

12 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago