अतिक्रमण हटाया तो बेहोश हुई महिला, मची चीख-पुकार

बरेली। सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकान और उसके ऊपर घर बना लिए गए। कोहाड़ापीर चौराहे से कृष्ण लीला कॉम्प्लेक्स के बीच जब नगर निगम की टीम गुजरी तो ऐसे नजारे कई जगह देखने को मिले। अवैध कब्जा कर बनाए गए ऐसे निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। नीचे दुकान और ऊपर मकान टूटने लगे तो चीख-पुकार मच गई। विरोध करते-करते एक महिला बेहोश हो गई। इस पर टीम ने आवास वालों को एक दिन का समय दे दिया।

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को कोहाड़ापीर पॉवर हाउस से द राइजिंग बरातघर तक अतिक्रमण हटाया। अंसार ने दुकान और उसके ऊपर आवास बना लिया था। बुलडोजर ने उसे तोड़ना शुरू किया तो ऊपर घर में मौजूद पत्नी व बच्चे चीखने लगे। घर टूटने के घबराकर ऊपर मौजूद एक महिला बेहोश हो गई। इस पर टीम ने उन्हें एक दिन का समय दिया और आगे बढ़ी।

पप्पू की अवैध दुकान, एहसान की दुकान, स्नो फ्लैक का अवैध गेट व दीवार, शमशुद्दीन का अवैध वर्कशॉप, विनोद की दुकान, शैलेंद्र कुमार की दुकान, अजय कुमार सिंघल का वर्कशॉप, आसिफ की दुकानें, मसूद की दुकान समेत कई गेट और दीवार, छज्जा आदि ध्वस्त कर दिया। इस दौरान संजीव कुमार, हीरा लाल, आनंद स्वरूप अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटाया तो आपस में ही भिड़ने लगे लोग

नगर निगम की टीम ने दुकानों के ऊपर बने आवासों को खुद ही तोड़ने के लिए उन्हें एक दिन का समय दिया और आगे बढ़ गए। इस पर आगे वाले अतिक्रमणकारी ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए सभी का अतिक्रमण तोड़ने को कहा। इसी बात पर अतिक्रमण करने वाले दोनों लोगों की आपस में ही बहस होने लगी। टीम के साथ मौजूद होमगार्ड ने उन्हें समझाया। लोगों ने महापौर के खिलाफ नारेबाजी भी की।

करीब दस फिट तक किए थे अतिक्रमण

सड़क किनारे सरकारी भूमि पर लोगों ने करीब दस फिट तक अतिक्रमण कर लिए थे। वहां दुकानें बनाकर कारोबार कर रहे थे। इतना ही नहीं दुकानों के ऊपर आवास में पूरा परिवार रह रहा था। कई वर्कशॉप भी वहां बना लिए गए।

बाकरगंज में कराई मुनादी

कोहाड़ापीर रोड के बाद टीम ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई की 22 शिकायतों को निपटाया। इसके बाद टीम ने बटलर प्लाजा के सामने से खोखे आदि हटाए। वहां से टीम बाकरगंज पहुंची। बाकरगंज में लोगों को अतिक्रमण हटाने की मुनादी की। बुधवार को वहां अतिक्रमण हटाया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago