#बरेली, @BareillyLive, हिन्दी दिवस, जयनारायण कॉलेज में निबन्ध प्रतियोगिता,

बरेली @BareillyLive. हिन्दी दिवस पर शनिवार को सर्वोदय स्काउट दल द्वारा जयनारायण कॉलेज में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध का विषय “राष्ट्र भाषा हिन्दी“था। इस प्रतियोगिता में अंशु कुमार सिंह ने प्रथम, निशान्त गंगवार द्वितीय, अनिकेत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में अतुल कुमार पांडेय, वीरेन्द्र मिश्र एवं मीना पाण्डेय शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर संजय बिसरिया ने किया। दल के सदस्य पार्थ अजमेरा ने सभी के लिए पुरस्कार की व्यवस्था की।

By vandna

error: Content is protected !!