आंवला (बरेली)। ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म में आधार कार्ड की अनियवार्यता की नई व्यवस्था लागू किए जाने के चलते हो रही परेशानी को लेकर छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को ज्ञापन भेजा है। यह 5 सूत्रीय ज्ञापन बुधवार को उपजिलाधिकारी केके सिंह को सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस सत्र में ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म में आधार कार्ड की अनियवार्यता कर दी गई है। अब अंकपत्र और आधार कार्ड का सही मिलान होने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के उपरांत ही छात्रवृत्ति फार्म पूर्ण हो सकेगा। ऐसा न होने पर विधार्थी इस योजना से वंचित रह जाएंगे। बीते वर्षों में छात्रवृत्ति के ऑनलाइन फार्मों में आधार कार्ड की अनियवार्यता नहीं थी। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल के चलते गरीब माता-पिता बमुश्किल अपने बच्चों की फीस जमा कर पा रहे है ऐसे में नई व्यवस्था से परेशानी होगी। सरकार का भी मन गरीबों को छात्रवृत्ति देने का नहीं लगता है।
विधार्थी परिषद के विनोद कुशवाह और बजरंग दल के नगर संयोजक आशीष हिंदू ने कहा कि सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना होगा क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उत्पन्न हालात के चलते गरीब माता-पिता काफी मुश्किल से अपने बच्चों को शिक्षा दिलवा पा रहे है, वहीं आधार केंद्रों पर संशोधन के नाम पर वसूली हो रही है। क्षेत्र में हजारों विधार्थियों के आधार कार्ड संशोधित होने हैं। ऐसे में तमाम विद्यार्थी इस वर्ष इस योजना से वंचित भी रह सकते हैं।
इस अवसर पर संध्या दिवाकर, किरन, नीतू, खुशी नेहा सिंह सहित कई छात्राएं मौजूद रहीं।