मुख्यमंत्री योगी विकास भवन में मंडलीय समीक्षा से पहले सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भयमुक्त समाज की स्थापना के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। व्यापारी, गरीब, किसान, महिलाओं पर हमला करने वाले अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। कहा कि कानून की राह में जो भी आएगा, उसे उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गुंडे और माफियाओं की जगह अब सिर्फ जेल है। पूरे प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने मथुरा कांड का जिक्र करते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई। कहा कि अपराधियों ने अनहोनी की तो पुलिस ने चार दिन में उनको सबक सिखाकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिये गये हैं। भाजपा नेताओं को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जनता का हित सबसे ऊपर है। सुशासन और समग्र विकास के संकल्प के साथ सरकार उत्तर प्रदेश के उत्थान की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसके अच्छे परिणाम जल्द सामने होंगे।
योजना की बैठक में शामिल हों भाजपाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पदाधिकारी विकास कार्यों पर कड़ी नजर रखें। वे विकास योजना की बैठक में शामिल हों। हां, इसके लिए नाम तय कर लिए जाएं। बैठक में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार, बरेली के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी सहित बरेली के प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…