BareillyLive: अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनुप्रिया पटेल के बरेली पधारने पर प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्रीमती अनुप्रिया पटेल अपने पिता डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्माण दिवस पर कल बरेली संजय कम्युनिटी हॉल में एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले डॉक्टर सोनेलाल पटेल की परिनिर्माण दिवस पर सभी को उनके दिए गए निर्देशों पर चलने के लिए कहा और कार्यकर्ताओं को सीख दी कि हम बूथ स्तर तक जब तक अपना संगठन नहीं बना लेते हैं तक आप विधानसभा और संसद तक अपनी पैठ नहीं बना सकते और बिना संगठित हुए आप अपनी नीतियों को नहीं लागू करा सकते इसलिए सर्वप्रथम बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती करने की सख्त आवश्यकता है आगामी 2024 के चुनाव में हर कार्यकर्ताओं को 24 घंटे काम करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बनाने के लिए सरकार से मांग की है पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन हो उसके साथ ही न्यायिक में भी सभी धर्मों के लोगों का समायोजन होना चाहिए जिससे हर कार्यकर्ता को सुलभ न्याय मिल सके।
इस कार्यक्रम में बदायूं जिले से कम से कम 50 गाड़ियां तथा 200 कार्यकर्ता बरेली आए, पीलीभीत से 26 गाड़ियां और डेढ़ सौ लोग आए शाहजहां पुर से भी 40 गाड़ियां और डेढ़ सौ लोग आए, कुल मिलाकर बरेली में 2 से 3000 की भीड़ जमा हुई इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए जिले के सभी संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर अपना दल एस की 2 विधायकों कायमगंज विधायक सुरभि गंगवार व घाटमपुर कानपुर विधायक डॉ रश्मि सरोज ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके साथ ही यहां के जिला अध्यक्ष आनंद पटेल, प्रदेश सचिव गजेंद्र पटेल, एडवोकेट अनुज कुमार गंगवार, कृष्णपाल, हर्षित पटेल, ओपी गंगवार, करण गंगवार, सुरेश गंगवार, मनोज गंगवार, सुमित पटेल, भूपेंद्र पाल, प्रशांत, सुरेश गंगवार, अलका पटेल, रेखा वर्मा, दर्जा राज मंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय महासचिव वारसी सिंह ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।