बरेली @bareillyLive. आधुनिक भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 138 वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। राजकीय संघटक राजकीय महाविद्यालय भदपुरा में भी राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां प्राचार्य के नेतृत्व में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
इस ‘रन फॉर यूनिटी’ में प्राचार्य डॉ. रुद्रमन सिंह के साथ कॉलेज के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं सभी दौड़े। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. रुद्रमन सिंह ने लौहपुरुष के पदचिन्हों के अनुकरण को वर्तमान परिदृश्य में अत्यावश्यक बताया। कहा कि सरदार पटेल ने भारत वर्ष की एकता के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया।
इसके बाद डॉ. संतोष उपाध्याय ने बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। राष्ट्रीय एकता की शपथ डॉ.प्रीति गुप्ता ने दिलायी।
इस अवसर पर डॉ. प्रगति सक्सेना, शिशुपाल, डॉ. बबीता, डॉ. राजेंद्र, डॉ. राजीव के साथ सभी सहायक आचार्य और छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की। आयोजन में डॉ. रितिका मिश्र, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. ब्रजेश, डॉ. बालकराम, डॉ. गौरव उपाध्याय, डॉ. रमेश निषाद, डॉ. वीरपाल सिंह, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. रंजीत सिंह, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यालय सहायक सुधीर चौहान समेत वीरेन्द्र, संतोष कुमार, आनंद, सूरजपाल के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…