Bareillylive : अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रजप्रांत बरेली के तत्वावधान में कल पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन माडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पूरी मानवता को शर्मशार करने वाला है। इसमें आतंकवादियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले का मुंहतोड़ जबाव दिया जाए।गुरु द्वारा सेंट्रल कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार मनमोहन सिंह बख्सी ने इस हमले की घोर निन्दा की और इसका सटीक जबाव देने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर एवं मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में सुरेश बाबू मिश्रा, गुरविंदर सिंह, विमलेश चन्द्र दीक्षित, जिला इको क्लब प्रभारी प्रवीन शर्मा,उमेश गुप्ता, मनमोहन सिंह बख्सी, हरजिंदर सिंह मामे, सुभाष कथूरिया, डा.ए.के वाष्र्णेय, मनोज सेठी, मदन लाल, मलिक जी,आर एन भाटिया, शरदकांत शर्मा, डा.आनंदस्वरूप, राधे श्याम, सरदार राजेन्द्र सिंह, बी आर आर ओबराय, राजेन्द्र कुमार, दीवान जी आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एवं संचालन सरदार गुरविंदर सिंह द्वारा किया गया। जनपदीय मंत्री वी सी दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।
श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेव मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील पाठक के साथ सभी धर्मो के लोगों ने मंदिर मे आए सभी भक्तो मे मिलकर पहलगांव मे मारे गए लोगो को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल हुए लोगो के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की तथा पाकिस्तान मे आतंकवादियो की खात्मे के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी से निवेदन किया है कि कडे से कडा निर्णय लेकर आतंकवाद की य़ह फैक्ट्री खत्म करने की जरुरत है इस समय कास्मेटिक सर्जरी की जरूरत नहीं ओपन हार्ड सर्जरी की जरूरत है इस अवसर पर पंडित सुशील कुमार पाठक मंहत के साथ उमेश कठेरिया सदस्य एस सी एस टी आयोग, सरदार ज्ञानी काले सिंह, नदीम इकबाल, प्रवीन भारद्वाज, मनोज भारती, वसी अहमद वारसी, आयुश भारती, संजय कुमार, रामप्रकाश, सुनीता, ऊषा, आशीष, अमरीश कठेरिया, सोनी मलिक एडवोकेट, महफूस मलिक, अभिषेक शर्मा, गौरव मिश्रा, भगवानदास सहित सैकडो साई श्याम भक्त मौजूद रहे।
कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिन्दुओं की निर्मम हत्या के मृतकों को दो मिनट का मौन धारण कर हाथों में जलती हुई मोमबत्ती लेकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्या मंजू खत्री ने बच्चों को आतंकवाद क्या होता है और आप लोग आतंकवादियों से देश को कैसे बचा सकते हो, मोदी जी ने इस घटना के प्रति क्या एक्शन लिया यह समझाया। उन्होंने कहा यदि आप किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते हो तो अपने बड़ों को बताओ और किसी भी संदिग्ध अपरिचित व्यक्ति की बातों में मत आओ। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्या मंजू खत्री शिक्षिका वर्ग व छात्र/छात्राये उपस्थित रहीं।
राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश महासचिव शारिक अब्बासी व मुस्लिम समाज ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और कहा कि पहलगाम की घटना बहुत ही दुखद और दिल को छू जाने वाली घटना है आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता तो उन्होंने मजहब पूछ कर ही क्यों हत्या की, राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश महासचिव और पूरा मुस्लिम समाज इस घटना की निंदा करते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करते हैं आतंकवादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दें आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सर्वनाश किया जाए। इस दौरान मोहम्मद हसीब, तारिक कुरैशी भूरा, रिजवान कुरैशी वासिफ मिर्जा, परवीन वारसी, नाजिम अंसारी आदि बड़ी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।
मानव सेवा क्लब के सदस्यों ने बड़े बाग रामलीला ग्राउंड के पास गुरुवार को द्वारिका पुरम कालोनी में कश्मीर के पहलगाम हादसे के विरोध में दिवंगत लोगों के प्रति मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रकाश चंद्र सक्सेना ने कहा कि घटना बहुत हृदय विदारक है मानव सेवा क्लब इस घटना का कड़ा विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि आतंकवाद के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। सभी ने दो मिनट का मौन भी धारण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिसमें अरुणा सिन्हा, सुनील कुमार शर्मा, प्रकाश चंद्र सक्सेना, राजेश सक्सेना, अनिल सक्सेना, करुणा शंकर, गंगा राम पाल, अरविन्द मिश्रा, संजीव गुप्ता, डॉक्टर राकेश गंगवार, विजय मिश्रा, कमलेश शुक्ला, राकेश सारस्वत, पूनम सक्सेना, नीता सारस्वत, बीना, बिहारी लाल गंगवार और पुष्पा गंगवार शामिल हुए।