Bareilly News

राष्ट्र जागरण के होली मिलन समारोह में मतदान के लिए सब को किया गया जागरूक

बरेली : राष्ट्र जागरण युवा संगठन का होली मिलन समारोह गुरुवार को लोक खुशहाली सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार एवं विशिष्ठ अतिथि विनोद पागरानी ने कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान राष्ट्रीय संरक्षक डॉ पवन सक्सेना, डॉ. प्रमेन्द्र महेश्वरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर एवं जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल मंजीत सिंह नागपाल मंच पर विराजमान रहे। मंच का संचालन कर रहे रोहित राकेश ने कहा कि होली एक मात्र पर्व है जो हम सभी एक साथ मिलकर प्रेम भाव से मनाते है। वहीं लोक सभा चुनाव में हमारा लक्ष्य रहेगा कि मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करें और मतदान करो मतदान करो भारत का तुम उत्थान करो कविता से लोगो को जागरूक किया।

छत्रपाल गंगवार ने कविता के माध्यम से अपनी बात कही कि खो गये हैं स्वप्न सब, पर साकार कैसे मान लें हम। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां सबको अपनी बात कहने का अधिकार है मैं भी यहां आपसे मन की बात कहने आया हूँ, होली से बड़ा पर्व आ रहा है चुनाव। वोट चाहें जिसको करें पर करें अवश्य, ये आपका अधिकार ही नहीं वरन कर्त्तव्य भी है।

डॉ विनोद पागरानी ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए यूनियन यानि संघ के होने का महत्व बताया। उन्होंने प्रेस को केंद्रित करते हुए कहा कि पत्रकारों की राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका रहती है। उनकी कलम से निकला हर शब्द भारत मे सच्चाई की इमारत की नींव डालता है। महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर ने कहा होली प्रेम का त्यौहार है। हम सब एक साथ चल कर ही जीवन पथ के संघर्षों से लोहा ले सकते हैं। हम जब बालक होते हैं तो हर राग-देष से दूर होते हैं। होली ऐसा त्योहार है जिसमें सब बुरी आदतों का अस्तित्व समाप्त हो जाता है और इंसान पुनः अपनी ऊर्ज़ा को प्राप्त करता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि संगठन विगत 9 वर्षों से हर धर्म, हर जाति के लोगों को साथ ले कर चलने का कार्य करता है इसी साथ की वजह से हम समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर पाते हैं। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गिरीश कपूर, हरचरण सिंह ढाल, राष्ट्रीय सचिव संजू भैया, संस्थापक सदस्य सचिन श्याम भारतीय, निखिल शर्मा, नितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, विमल भारद्वाज, महिला मोर्चा से अनीता गुप्ता, सुमन भाटिया, हिना भोजवानी, सुषमा गौतम, डिंपल मेदिररता, मोनिका सिंह, वंदना सक्सेना, यशकीर्ति गंगवार, मधु सक्सेना, राधा शर्मा, करिश्मा शर्मा, अंजू शर्मा, मुस्कान शर्मा, शिवानी शर्मा, दीक्षा शर्मा, नीलम रस्तोगी, चित्रा गंगवार, शिवांगी, दीक्षा भारद्वाज, गीता दोहरे, मोनिका सिंह, अंजु कुमारी, अजय चंद्रा, कौशिक टंडन, गोपाल भारद्वाज, हृदयनारायण, करन श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना, सुशील भास्कर, आयुष गुप्ता, आर्येंद्र प्रताप सिंह, मनोज सहगल, राम प्रकाश शर्मा, संजय दास, आशुतोष शर्मा, मुदित गंगवार आदि मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago