बरेली। उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और बरेली के कैण्ट से विधायक राजेश अग्रवाल के भाई अखिलेश का दिल्ली निधन हो गया। पिछले कई दिनों से उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था। बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व वित्तमंत्री और उनके परविर के अनेक सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये थे।
सभी को इलाज के लिए बरेली के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में विधायक राजेश अग्रवाल और उनके भाई अखिलेश इलाज के लिए दिल्ली गये थे। दिल्ली में इलाज के दौरान आज अखिलेश अग्रवाल ने अंतिम सांस ली। अखिलेश अग्रवाल बरेली के सिल्वर लॉ कॉलेज के संस्थापक थे।