bareilly news

break appleनई दिल्ली। पहली बार ऐपल टूट-फूट से खराब हुए आईफोन उन लोगों से स्वीकार करेगी जो अपना फोन अपग्र्रेड करना चाहते हैं। अभी तक कंपनी सिर्फ ऐसे आईफोन स्वीकार कर रही थी जिनकी स्क्रीन और बटन सही अवस्था में है।

कंपनी ने नई नीति सिर्फ आईफोन 5 और इसके बाद के मॉडलों के लिए बनाई है। इससे ज्यादा लोग नए आईफोन खरीदने को प्रोत्साहित होंगे।कंपनी की नई नीति का खुलासा टैक ब्लॉक 9टू5मैक पर हुआ।

इसकी पुष्टि कंपनी के प्रवक्ता निक लीही ने की है। अमेरिका में कपनी सही स्क्रीन और दुरुस्त बटन के लिए 350 अमेरिकी डॉलर (करीब 23,400 रुपये) का क्रेडिट देती है। टूटे होने पर कंपनी आईफोन5 के लिए 50 डॉलर, आईफोन6 के लिए 200 डॉलर और आईफोन6 प्लस के लिए 250 डॉलर का क्रेडिट देगी।

ajmera Leader

By vandna

error: Content is protected !!