Bareillylive : जिला आबकारी विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। शराब माफिया और उनके गुर्गों पर नजर रखी जा रही हैं। संवेदनशील स्थानों पर आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद की गई हैं। मुखबिर तंत्र के जरिए भी तस्करों से जुड़ी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शराब माफिया को पूरी तरह निष्क्रिय किया जाएगा। जनपद में अवैध तरीके से शराब बनाने एवं सप्लाई करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी शराब की बिक्री की आशंका बनी रहती है। आबकारी विभाग की ओर से चलाए गए अभियान से कई बार बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुखबिर खास की सूचना पर जितेंद्र प्रताप आबकारी निरीक्षक सर्कल 4 बरेली, गिरिजेश कुमार आ० नि०, अनुज सक्सेना प्रधान आ० सिपाही, गुलज़ार अहमद प्रधान आ० सि० और प्रवर्तन बरेली के आबकारी निरीक्षक दिनेन्द्र सिंह, मनोज कु की टीम द्वारा भोजीपुरा थाने की पुलिस टीम के साथ दोहना रेलवे स्टेशन के पास खेतों में बने एक घर पर छापेमारी की गई जहां घर में बने एक कमरे से लगभग 80 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट और अवैध रूप से देशी शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में खाली पव्वे, जिन्दा ढक्कन, नकली लेबल, क्यू आर कोड, श्रिंक स्लीव, खाली गत्ते की पेटियां प्राप्त हुई तथा कुछ देशी शराब के नकली तैयार पव्वे आदि जब्त किए गए, उक्त कार्यवाही मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए एवं सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उनको जेल भेजा गया।