Bareilly News

ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद द्वारा प्रायोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने रखे विचार

BareillyLive : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में आज दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कार्यशाला ”जलवायु परिवर्तन के तहत चिरस्थायी पशुधन उत्पादन“ का आरम्भ हुआ। यह कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद (एआईसी) द्वारा प्रायोजित है। इस कार्यशाला में ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के 250 से अधिक प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहें हैं। यह कार्यशाला ऑनलाइन भी आयोजित की जा रही है जिससे आस्ट्रेलिया के प्रशिक्षणार्थी भी इस कार्यशाला का लाभ उठा रहे हैं। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुये मेलबर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ व्याख्याता एवं परियोजना प्रमुख डा. एस. एस. चौहान ने मेलबर्न विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी का स्वागत करते हुये कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य पशुधन उत्पादन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में सहयोगात्मक अनुसंधान है।उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से न केवल क्षेत्रीय एवं वैश्विक प्रभाव देखने को मिल रहें अपितु संपूर्ण विश्व जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हो रहा है। जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक एवं मानवीय दोनों हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस संस्थान के कई मास्टर एवं पीएचडी छात्र इस कार्यशाला में भाग ले रहें हैं। मेलबर्न विश्वविद्यालय के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय का परिषद के अन्य संस्थानों से भी सहभागिता है।

संस्थान निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने आस्ट्रेलिया-भारत परिषद (एआईसी) के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बढ़ती आबादी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनश्चित करने के लिए आवश्यक कदम, सहयोगात्मक अनुसंधान तथा युवाओं की भागीदारी की आवश्यकता है इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन से सम्बन्धित किसान जागरूकता गतिविधियाँ भी बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।इस कार्यशाला के सह-संयोजक एवं संस्थान के शैक्षणिक कोर्डिनेटर डा. ज्ञानेन्द्र सिंह ने कार्यशाला के बारे में बताते हुये कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में लगभग 250 से अधिक प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन से पशुधन सम्बन्धी कारणों पर विस्तार से बताया जायेगा।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago