बरेली, 15 मार्च। श्रीत्रिवटी नाथ मंदिर के श्रीराम लीला स्थल पर भक्तों ने राधा-कृष्ण संग जमकर फूलों की होली खेली। छप्पन भोग परिवार की ओर से यहां मंगलवार शाम को फाग महोत्सव का आयोजन किया गया था। शाम को शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
कार्यक्रम में पदमश्री रासलीला विशेषज्ञ पंडित राम स्वरूप शर्मा वृंदावन वालों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। श्रद्धालुओं के लिए श्री गिरिराज पूजन की विशेष व्यवस्था की गयी थी। भक्तों ने लम्बी कतार में लगकर श्री गिरिराज जी महाराज का दुग्धाभिषेक किया। पूजन के बाद उन्होंने चरणामृत एवं माखन-मिश्री का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रासलीला का आयोजन भी किया गया था।
भगवान ने भक्तों के संग फूलों की होली और लट्ठमार होली खेली। इस दौरान राजू खंडेलवाल, डीसी खंडेलवाल, पंकज अग्रवाल, मुकेश खंडेलवाल,तरुण माहेश्वरी, जगदीश माहेश्वरी, देवेन्द्र खण्डेलवाल, दिलीप, राजेंद्र, राकेश सर्राफ समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।