BareillyLive : मशहूर अंतरराष्ट्रीय शायर एवं बरेली की पहचान जानी मानी शख्शियत प्रोफेसर वसीम बरेलवी रविवार को दिल्ली से बरेली आते समय एक सड़क दुर्घटना मे घायल हो गये। उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है। वसीम बरेलवी के साथ मीरगंज के शायर अकील नोमानी भी सड़क हादसे मे घायल हुए हैं। लेकिन वसीम साहब को ज्यादा चोट आई है। बताया जाता है कि शायर वसीम बरेलवी और अकील नोमानी बहरीन मे एक मुशायरे मे शिरकत कर लौट रहे थे। रविवार को बरेली वापस आते वक्त हापुड़ के पास सड़क के किनारे खड़ा डंपर यकायक एकदम से सड़क पर आ गया। जिससे वसीम बरेलवी की गाड़ी उससे टकरा गई। यह घटना आज शाम 4 बजे के करीब घटित हुई। वसीम बरेलवी को तुरंत ही हापुड़ के अस्पताल में ले जाया गया। उनके ऐक्सिडेंट की खबर सुनकर उनके शुभचिंतक तुरंत ही हापुड़ के अस्पताल में पहुंच गये। जहां से वह उनको लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गये। हापुड़ में हुए इस ऐक्सिडेंट में उनकी कार का अगला हिस्सा काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर लगने से वसीम बरेली और अकील नोमानी घायल हो गये। जबकि एयरबैग खुलने के फलस्वरूप उनका गनर और ड्राइवर सुरक्षित बच गये। डॉक्टरों ने एक्सरे मे वसीम बरेलवी के बाये हाथ मे दो फ्रैक्चर डिटेक्ट किये हैं। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, और बरेली के आर्थोपेडिक सर्जन डा.ब्रजेश्वर सिंह उनका ट्रीटमेंट करने दिल्ली पहुंच गये हैं। फिलहाल उनके साथ आ रहे दूसरे शायर अकील नोमानी ठीक है और वो अपने घर आ गये है।

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’

error: Content is protected !!