फरीदपुर (बरेली)। जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति ने स्वामी विवेकानंद की 158वी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित तोमर एडवोकेट ने युवाओं से अपील की कि वे संस्कारवान बनें और अपने देश का नाम रोशन करें। ऐसे प्रयास करें कि भारत शीघ्र विश्व गुरु बने।
रुप्रताप सिंह, अमिताश, नंदिनी सिंह, प्रगति सिंह आदि ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर समिति की प्रबंधक कुसुम लता तोमर, सरला देवी शर्मा, रामबाबू मौर्य, रजनीश सिंह, अरुण तोमर, सुरेंद्र जाटव, सोनल तोमर आदि ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही विचार व्यक्त किए।