बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, फरीदपुर (बरेली)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के स़ुंदरीकरण का कार्य जारी है। डायट परिसर में उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा के दिशा निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान शशि देवी शर्मा, उप प्राचार्य मुन्ना अली, प्रवक्ता दिनेश सिंह, शिक्षक प्रदीप सिंह तोमर द्वारा पाम ट्री के पौ 13 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डायट के अन्य प्रवक्ता एवं डीएलएड के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

-फरीदपुर से अमित तोमर

 
error: Content is protected !!