BareillyLive: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आज पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने होटल पर छापा मारा। दुष्कर्म वाले कमरे की वीडियोग्राफी की गयी। बता दें कि 22 नवम्बर को एक मुस्लिम युवक फरहान द्वारा एक हिन्दू नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। आज करणी सेना के पदाधिकारी पीड़िता के परिजन से मिले और पीड़िता के साथ पहुंच कर आरोपी की गिरफ्तारी का दबाव बनाया। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया। मेडिकल होने के बाद जिस होटल में उस बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था उसके बताने पर उस होटल का नक्शा बनवाया गया। होटल का नाम गीत होटल है, जो थाना प्रेमनगर क्षेत्र में डेलापीर चौकी के पास ही स्थित है। बता दें कि 22 नवम्बर को जब बच्ची सुबह लगभग 7:00 बजे स्कूल के लिए निकली तभी रास्ते से आरोपी बहला-फुसलाकर उसको गीत होटल में ले गया। वहाँ उसे नशीली चॉकलेट खिलाकर उसे बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि जितना दोषी वो आरोपी है उतना ही दोषी गीत होटल का मालिक भी है। तत्काल होटल का लाइसेंस रद्द कर सीज किया जाए ताकि समाज में ऐसी घटनाओं को रोक लग सके। कहीं ना कहीं कानूनी कार्यवाही में ढील होने के कारण ऐसी घटनाओं पुनरावृत्ति होती है। पीड़ित से मिलने वालों में करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह के साथ सुधा शर्मा, बीना मिश्रा, काजल शर्मा, भागवती, आरती कश्यप, कीर्ति गूजर, राहुल गुप्ता, नवीन शर्मा, मिंटू सिंह, डॉ प्रदीप गंगवार, आदि मौजूद रहे।