संकट में अन्नदाता : बिजली ने उड़ायी किसानों की आंखों से नींद, SDM दफ्तर पर प्रदर्शन

शरद सक्सेना, आँवला। सरकारों का दावा है कि हर गांव को 18 घण्टे बिजली दी जा रही है, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। आंवला क्षेत्र के तमाम गांवों में किसान विद्युत संकट से ग्रस्त हैं। बिजली ने रातों की नींद गायब कर दी है। किसान रात भर बिजली के इंतजार में जागते हैं लेकिन बिजली आती ही नहीं है। आती भी है मगर कभी एक घण्टा तो कभी दो घण्टे। इस पर भी हर 10-15 मिनट पर ट्रिपिंग से रही सही कसर भी पूरी हो जाती है।

आज क्षेत्र के त्रस्त एवं आक्रोशित किसान उपजिलाधिकारी से मिले और बिजली संकट खत्म कराने की मांग की। इन किसानों ने एसडीएम विशु राजा को ज्ञापन सौंपा और अपनी व्यथा सुनायी।

बिजली न मिलने से 32 गावों के लोग त्रस्त

क्षेत्र के किसान भाजपा नेता वीरसिंह पाल, गंगासिंह लोधी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और गेट के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि क्षेत्र के करीब 32 गावों के लोगों को बिजली न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने बताया पिपिरिया फीडर से मिलने वाली विधुतापूर्ति पूरी तरह से ठप सी हो गई है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने के आदेश है जबकि इस क्षेत्र में लगने वाले सभी 32 गावों अमरौली, इस्माइलपुर, महोलिया, खैलम, जोगीठेर, गिरधरपुर, किदौना, सत्तार नगर, सहित समस्त ग्रामों में आपूर्ति मात्र 1-2 घंटा ही मिल पाती है।

किसान अपने खेतों में पानी लगाने के लिए निरन्तर बिजली आने का इंतजार करते रहते हैं। किसान खेतों में रात को इस आशा में जागते हैं कि बिजली आने पर खेतों में पानी लगा सकेंगे, परन्तु बिजली आती ही नहीं है। यदि एक दो घंटे आपूर्ति मिल भी जाती है तो उसमें प्रत्येक 10-15 मिनट पर ट्रिपिंग होने से किसान परेशान हो जाते है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगासिंह का कहना है कि विभाग से शिकायत करने पर जबाब मिलता है कि क्षेत्र में लाइनें जर्जर हो चुकी है जब तक यह बदली नहीं जाएगीं आपूति की समस्या ऐसे ही बनी रहेगी। किसानों का आरोप है तार बदलने के नाम पर आई हुई सरकारी धनराधि विभाग ने गोलमोल करके खर्च कर दी जिससे क्षेत्र में पिछले कई सालों से जर्जर तारों की स्थिति निरन्तर ऐसी ही बनी हुई है। परिणामस्वरूप किसानों के खेत सूखे पडे़ हैं।

गंगा सिंह का कहना है कि यदि 3 दिनों के अंदर आपूर्ति ठीक नहीं हुई तो वह अलीगंज विधुत उपकेन्द्र पर धरना देने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में विपिन सिंह, कुलदीप सिंह, हेमराज वर्मा, राजवीर सिंह इन्द्रभान सिंह एडवोकेट, मनोज मौर्य सहित रामलखन सिंह, बालमुकुदं शर्मा, सरबजीत सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago