आंवला (बरेली)। कोर्ट के आदेशानुसार इफको कारखाना से निश्चित दूरी पर बरेली मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से भाकियू के बैनर तले किसान धरना दे रहे हैं। हाड़कंपा देने वाली सर्दी में इन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इफको प्रबंधन से विभिन्न मांगो को लेकर भाकियू मंडल अध्यक्ष चौ0 शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में यह धरना जारी है।
27 दिसम्बर से चल रहे अनिश्चितकालीन इस धरने में किसानो की मांग है कि आंशिक भूमिदाताओं को इफको द्वारा समूचे माह रोजगार दिया जाये। साथ ही उनको इफको से रिटायर्ड होने वाले अथवा प्रोन्नत होने वाले कर्मचारियें के स्थान पर समायोजित किया जाये। इसके अलावा कुछ ऐसे कृषक हैं जिन्होंने अपनी भूमि इफको को दे दी है परन्तु अभी तक उनको रोजगार नहीं मिला है।
कृषकों ने मांग की है कि इफको ने सरकारी भूमि पर कब्जा जमा रखा है, तथा इफको द्वारा निरन्तर भूगर्भीय जल का दोहन किया जा रहा है। फैक्ट्री से निकलने वाला दूषित जल पास में वहने वाली नदी में छोड़ा जा रहा है जिसे पीकर पशु आदि बीमार हो रहे हैं। इफको द्वारा प्लांट से निकले वाली गैसों से आस-पास के किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। नलों में से निकले वाला पानी निरन्तर दूषित होता जा रहा है।
किसानों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से इस कड़कड़ाती ठंड में वह धरना दे रहे हैं परन्तु इफको प्रशासन उनकी मांगो की निरन्तर अनदेखी करते हुए मूकदर्शक बना हुआ है। शायद वह किसी अनहोनी के इंतजार में है। अब शीघ्र ही पंचायत की तारीख तय की जाएगी। बुधवार को धरने पर जानकी प्रसाद, नन्हेलाल, राधेश्याम, सोनपाल, राकेश, गुलशन शर्मा, उदल सिंह, शिवराज, रमेश चन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।