जल्द होगी किसानों के फसली ऋण माफी की घोषणा: राजेश अग्रवाल

बरेली। प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद सरकार लघु और सीमांत किसानों के फसली ऋण जल्द माफ करने का वायदा जल्द पूरा करेगी। भाजपा के संकल्प पत्र के मुताबिक कर्ज माफी के लिए कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाएगा। साथ ही पिछली सपा सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच भी कराई जाएगी। श्री अग्रवाल सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

राजेश अग्रवाल ने कहा कि किसी किसान के आत्महत्या करने की नौबत नहीं आएगी। संकल्प पत्र में घोषित किसानों की ऋण माफी पर हर हाल में अमल किया जाएगा। सरकार इस बात पर भी विचार कर रही है कि कर्ज माफी के लिए संसाधन कैसे जुटाए जाएं। अगर जरूरत हुई तो केंद्र सरकार से ऋण लेकर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुदेलखण्ड के किसानों के लिए एक अलग से पैकेज देने पर भी विचार किया जा रहा है। पिछले तीन सालों से लगातार दैवीय प्रकोप झेल रहे बुंदेलखण्ड के किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब है।

उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू किए जाने के कारण भी सरकार के संसाधनों पर पहले ही काफी बोझ है। इसलिए राज्य के संसाधन बढ़ाने पर भी योगी सरकार का जोर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्य का राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता ने परिवर्तन के लिए भाजपा को सत्ता सौंपी है। इसलिए शोषित पीड़ित जनता से संबंधित सभी कामों को प्राथमिकता से कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छता और एण्टी रोमियो जैसे अभियान देखने में छोटे लग सकते हैं लेकिन इनके असर दूरगामी होंगे। इन अभियानों से लोगों की जिंदगी में गुणात्मक बदलाव आएगा। कहा कि राज्य की पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से राज्य के उद्योग व्यापार काफी बदहाल हो गया है। व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को पारदर्शिता से काम करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली में लोगों को जल्द बदलाव नजर आने लगेगा। लोगों को सुरक्षा और सुशासन का अहसास कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस मौके पर भाजपा के शहर अध्यक्ष उमेश कठेरिया और जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर के अलावा पार्टी के सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago