बरेली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती “किसान दिवस” पर समाजवादी पार्टी (सपा) के यहां स्थित कार्यालय में एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सड़क से लेकर संसद तक किसानों की हित की लड़ाई लड़ने वाले चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहते थे असली भारत गांवों में रहता है। अगर देश को उठाना है तो पुरुषार्थ करना होगा। राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन हो, ग्रामीण क्षेत्र की क्रय शक्ति अधिक हो। जब तक किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होगी तब तक देश की प्रगति संभव नहीं है। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि किसानों की दशा सुधरेगी तो देश सुधरेगा। पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का पूरा जीवन भारत की जनता एवं किसानों के हितों के लिए समर्पित रहा ।
इस मौके पर सुल्तान बेग, छोटेलाल गंगवार, प्रोफेसर जाहिद खां, कदीर अहमद, सतेन्द्र यादव, सूरज यादव, ज़फर बेग, रविन्द्र यादव, अरविंद यादव, पुरषोतम गंगवार, नरेश पाल, रईश अब्बासी, चौधरी विजेंदर, मोतीराम मौर्य, प्रमोद यादव, शेर सिंह गंगवार, आदेश यादव, जेपी भास्कर, चंद्रपाल सिंह, नूतन शर्मा, गौरव जयसवाल, बृजेश श्रीवास्तव, दिनेश यादव, भारती चौहान, नीरज तिवारी, कल्पना सागर, सीमा श्रीवास्तव, दीप्ति पांडे आदि मौजूद रहे।