भमोरा (बरेली)। ग्रामीणों ने लेखपाल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कागज जमा करने के नाम पर 200 -200 रुपये लेने के आरोप लगाये हैं। पीड़ित किसान बुधवार को एसडीएम आंवला से मिले और शिकायत दर्ज करायी।
ग्राम पखुर्नी निवासी ग्रामीण आशोक मिश्रा, सरस्वती पत्नी गंगा गोपाल, हेमवती नन्दन शर्मा आदि बुधवार को एसडीएम आंवला से मिलने पहुंचे। इन लोगों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर हल्का लेखपाल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के दो हजार रुपये दिलाने के लिए 200 – 200 रुपये सरकारी खर्च बताकर लेने के आरोप लगाये हैं।
इसके बाद आचार सहिता का बहाना बताकर टरकाते रहे। जब खाते में रुपये नहीं आये तो गांमीणों ने हल्का लेखपाल से दिये गये रुपये लौटाने को कहा। इस पर लेखपाल ने ग्रामीणों को उल्टा-सीधा कहा।
हल्का लेखपाल ने बताया कि मेरे उपर लगाये गये आरोपी निराधार हैं। गांव के रामदीन व रत्नलाल ने ही फार्म इकठठे किये हैं। इस सम्बंध में एसडीएम आवलॉ से बात नहीं हो सकी।