नई दिल्ली। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बुधवार को कहा कि जिम्मेदार नागरिकों को अब किसानों से अपना आंदोलन खत्म करने की अपील करनी चाहिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों को लागू करने से रोक दिया है। ऐसे में सभी को अदालत का सम्मान करना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने वालों पर भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आपत्ति जताई और कहा कि इससे सिद्ध होता है कि कुछ राजनेता हमारी संस्थाओं को कमजोर करने में लगे हैं।