अन्नदाता की पीड़ा : मजबूर किसानों ने आलू से पाट दिया सड़क का किनारा

शरद सक्सेना, आंवला (बरेली)। सरकार मुझे आप अन्नदाता कहते हो। मैं धरती का सीना चीरकर लोगों के क्षुधापूर्ति के लिए अन्न उगाता हूं। लेकिन मेरे ही परिवार के सामने रोटी का संकट पैदा हो जाता है। अपने पसीने से सींचकर उगायी फसल का मूल्य मुझे नहीं मिल रहा है तो उसे लोगों के पैरों से कुचलने को सड़क पर ही डाल दे रहा हूं। शायद आप मेरे दर्द को महसूस कर सको।

कुछ ऐसी ही पीड़ा के साथ क्षेत्र के किसानों ने कुन्तलों आलू आंवला-बदायूं मार्ग पर सड़क किनारे डाल दिये। शहर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर सिद्धबाबा द्वार के आस-पास की सड़क बुधवार की शाम आलू से पटी दिखायी दी। तो शहर में हलचल गयी। बताया गया कि उचित दाम न मिल पाने के कारण कुन्तलों आलू सड़क किनारे के खेतों में फेंक दिया।

इस आलू को कुछ जरुरतमंद लोग बोरों में भरकर ले जाने लगे तो कुछ जानवर आकर अपनी क्षुधा शान्त करने लगे। भूखा रह गया तो बेचारा किसान, जिसने आलू उगाये। अब ये आलू गाड़ियों के टायरों से कुचलकरएक दो दिनों में क्षेत्र में भारी सड़ान्ध का कारण बनेंगे।

किसान को नहीं मिल रहा लागत से आधा दाम भी

गांव कनगांव निवासी राजवीर मुहल्ला फूटा दरवाजा के किसान जमील खां और मुहल्ला कच्चा कटरा निवासी किसान रामदयाल आदि का कहना है कि आलू बोने से लेकर फसल तैयार होने तक जो लागत आती है आलू उससे भी आधे रेट में भी नहीं बिक पा रहा है। ऐसे में किसान क्या करें।

मजबूर है किसान, सरकार नहीं दे रही ध्यान

सपा जिला सचिव अवनीश तिवारी का कहना है कि आज की तारीख में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। कोल्ड स्टोर में आलू रखने का खर्चा करीब 80 रूपए प्रति बोरी है जबकि मंडी में किसानों को 50 रू0 बोरी के दाम भी नहीं मिल पा रहे है। ऐसे में किसाना क्या करे। सरकार को किसानों की पीड़ा समझनी चाहिए और उसके हित में कदम उठाने चाहिए।

सरकार किसान हितैषी है : रामनिवास

भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य का कहना है कि बाजार में नया आलू आ चुका है, जो 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। ऐसे में कोल्ड स्टोर में रखे पुराने आलू को जब किसान लेने नहीं आए तो स्टोर मालिकों ने आलू फेंक दिया होगा, हमारी सरकार किसान हितैषी है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago