कुछ ऐसी ही पीड़ा के साथ क्षेत्र के किसानों ने कुन्तलों आलू आंवला-बदायूं मार्ग पर सड़क किनारे डाल दिये। शहर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर सिद्धबाबा द्वार के आस-पास की सड़क बुधवार की शाम आलू से पटी दिखायी दी। तो शहर में हलचल गयी। बताया गया कि उचित दाम न मिल पाने के कारण कुन्तलों आलू सड़क किनारे के खेतों में फेंक दिया।
इस आलू को कुछ जरुरतमंद लोग बोरों में भरकर ले जाने लगे तो कुछ जानवर आकर अपनी क्षुधा शान्त करने लगे। भूखा रह गया तो बेचारा किसान, जिसने आलू उगाये। अब ये आलू गाड़ियों के टायरों से कुचलकरएक दो दिनों में क्षेत्र में भारी सड़ान्ध का कारण बनेंगे।
गांव कनगांव निवासी राजवीर मुहल्ला फूटा दरवाजा के किसान जमील खां और मुहल्ला कच्चा कटरा निवासी किसान रामदयाल आदि का कहना है कि आलू बोने से लेकर फसल तैयार होने तक जो लागत आती है आलू उससे भी आधे रेट में भी नहीं बिक पा रहा है। ऐसे में किसान क्या करें।
सपा जिला सचिव अवनीश तिवारी का कहना है कि आज की तारीख में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। कोल्ड स्टोर में आलू रखने का खर्चा करीब 80 रूपए प्रति बोरी है जबकि मंडी में किसानों को 50 रू0 बोरी के दाम भी नहीं मिल पा रहे है। ऐसे में किसाना क्या करे। सरकार को किसानों की पीड़ा समझनी चाहिए और उसके हित में कदम उठाने चाहिए।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य का कहना है कि बाजार में नया आलू आ चुका है, जो 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। ऐसे में कोल्ड स्टोर में रखे पुराने आलू को जब किसान लेने नहीं आए तो स्टोर मालिकों ने आलू फेंक दिया होगा, हमारी सरकार किसान हितैषी है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…