U.P. News

बेटे का शव डीप फ्रीजर में रख इंसाफ के लिए संघर्ष कर रहा पिता

सुल्तानपुर मृत बेटे को न्याय दिलाने का इससे मार्मिक संघर्ष हो ही नहीं सकता। 15 दिन हो गए हैं, एक अभागा पिता अपने बेटे के शव को डीप फ्रीजर में रखकर न्याय की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। तमाम अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। हर तरफ से निराश होकर अब उसने अदालत की शरण ली है।

सुल्तानपुर जिले के कूड़ेभार थाने के सरैया मझौवा गांव के रहने वाले अवकाश प्राप्त सूबेदार शिवप्रसाद पाठक के बेटे की बीते 1 अगस्त को दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बेटे ते शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए शिव प्रसाद पाठक जिलाधिकारी कार्यालय तक फरियाद कर चुके हैं। उधर शव न्याय के इंतजार में डीप फ्रीजर में रखा है। अब अदालत से ही उम्मीद है।

शिव प्रसाद पाठक ने बताया कि उनका बड़ा बेटा शिवांक वर्ष 2012 में दिल्ली में एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था। उसी साल 24 अप्रैल को उसने एक व्यक्ति के साथ मिलकर टैक्सीगो नामक कंपनी खोली। कंपनी के साझेदार ने दिल्ली की ही रहने वाली एक युवती गुरलीन कौर को एचआर के पद पर नियुक्त किया था। शिवांक ने इसी युवती के साथ 2013 में शादी कर ली। शिवप्रसाद पाठक का आरोप है कि शिवांक के नाम काफी संपत्ति थी, जिस पर उक्त युवती की नजर थी। कारोबार बढ़ा तो पत्नी के तेवर भी बदलने लगे। उसके जबरदस्ती करने पर शिवांक ने उसके नाम पर दो फ्लैट, 85 लाख की एक कार, गहने आदि करवा लिये। शिवांक उसके मायके वालों की भी हर ख्वाहिश पूरी करता रहा। बेटे के शव के पास बैठे शिव प्रसाद रोते हुए बताते हैं कि पत्नी मायके वालों को कंपनी का साझेदार बनाने का दबाव बना रही थी। उनका बेटा अपनी पत्नी व उसके मायके वालों की प्रताड़ना से तंग आ गया था।

बीते 1 अगस्त को शिवांक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पाठक का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। दिल्ली पुलिस ने उनके बेटे की मौत केस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया और शव को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया। शिवप्रसाद पाठक बेटे शिवांक के शव को लेकर 3 अगस्त को गांव आ गए। यहां उन्होंने कूरेभार थाने में मामला दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन उनकी एक न सुनी गई। इस पर वह डीप फ्रीजर खरीद लाये और शिवांक का शव उसमें रखकर इंसाफ के लिए लड़ाई शुरू कर दी। शिव प्रसाद पाठक के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago