Father's Day, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020, एसआर इंटरनेशनल स्कूल,

बरेली। रविवार को एकसाथ कई संयोग बने, ये सभी संयोग बच्चों के लिए कौतूहल और उल्लास लेकर आये। रविवार को सूर्य ग्रहण, फादर्स डे और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसमें एसआर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपने पिता के साथ मिलकर सलाद बनाया योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

शनिवार को स्कूल की ओर से सलाद मेकिंग कॉम्पटीशन कराया गया था, जिसकी फोटो आज शेयर की गयी। बच्चों ने सलाद को विभिन्न तरह से सजाया। एक बच्चे ने भारत और चीन के बीच विवाद पर को सलाद के माध्यम से संदेश दिया। शिक्षिका दीपिका, ममता, कोमल और शुचि ने बच्चों को फादर्स डे के बारे में बताया।

इसके अलावा स्कूल के किंडरगार्टन के बच्चों ने योग दिवस पर अपने पिता के साथ योग किया। कुछ बच्चों ने फादर्स डे पर आकर्षक कार्ड बनाये और उन पर अपने मन की भावनाएँ भी लिखीं। बच्चों ने फोटो फ्रेम्स बनाकर अपने पिता को भेंट किए। शिक्षिका प्रेरणा सिंह, हिमाक्षी एवं तनमीत ने बच्चों को योग के फायदे बताए। कक्षा एक और दो के बच्चों को शिक्षिका दीपिका, कोमल,ममता और शुचि ने योग की जानकारी दी। स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।

By vandna

error: Content is protected !!