Future development saving care Nidhi limited Future development saving care Nidhi limited बरेली। शहर की फ्यूचर डवलपमेण्ट सेविंग केयर निधि लिमिटिड (FDSC) कम्पनी ने यहां रोटरी भवन में आर्थिक आजादी पर अपने निवेशकों एवं कार्यकर्ताओं के लिए मोटिवेशनल समिट का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसमें वक्ताओं ने लोगों को सुरक्षित निवेश के लिए टिप्स दिये।

मुख्य वक्ता सचिन श्याम भारतीय ने को लोगो को बचत, रोजगार, सफलता के सूत्र बताये। कहा कि बचत को सही दिशा और स्थान पर निवेश से भविष्य में आर्थिक सुरक्षा मिल सकती है।

असम से आये वक्ता जोगेन्द्र सिंह ‘वीर जी‘ ने लोगो का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि अब केवल बचत का समय नहीं है। बचत तो करो लेकिन उसे इन्वेस्ट जरूर करो। क्योंकि बिना निवेश किये धनवृद्धि नहीं होती।

कम्पनी के सीएमडी अनिल कुमार ने कम्पनी की योजनाओं और लक्ष्यों को विस्तार से बताया। इसके अलावा मल्टीलेबिल मार्केटिंग एक्सपर्ट ललित शर्मा, शिवलाल, सुधीश कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। संचालन अतुल शर्मा ने किया।

इस मौके पर मनोज, शिवलाल, प्रशान्त, राजीव, दीपक ,अतुल शर्मा, ठाकुर दास, रक्षपाल, धर्मपाल आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!