khichadi bhojबरेली। मौर्य विकास संस्था के तत्वावधान में मनोहर भूषण इण्टर कालेज मैदान में सम्मान समारोह एवं खिचड़ी सहभोज का आयोजन कियाह गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा से भोजीपुरा के विधायक बहोरन लाल मौर्य। कार्यक्रम में उनका सम्मान किया गया। साथ ही शहर विधायक डाॅ. अरूण कुमार, मीरगंज से विधायक डाॅ. डीसी वर्मा समेत नव निर्वाचित विधायकों और भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राठौर का भी अभिनन्दन किया गया।

कार्यकर्ताओं ने इन सभी को एक बड़ी सी माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर खिचड़ी सहभोज का भी आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने खिचड़ी का आनन्द लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक बहोरन लाल मौर्य ने समाज से एकजुट रहने की अपील की। इसके अतिरिक्त सभी विधायकों ने सरकार के कामकाज की तारीफ की। कहा-जल्द ही विकास बरेली में दिखने लगेगा।

इस आयोजन में रमेश मौर्य, विजय सिंह मौर्य, चन्द्र पाल मौर्य, टोड़ी लाल मौर्य, सर्वेश कुमार मौर्य, तेज पाल मौर्य, वीरेन्द्र कुमार मौर्य, उमाशंकर मौर्य, रिंकू मोर्य, कृष्णपाल मौर्य, वंदना सिंह मौर्य, प्रदीप कुमार शाक्य आदि ने विधायक बहोरन लाल मौर्य, धर्मपाल गंगवार आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!