RJYS ने स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाओं का सम्मान

बरेली। प्रतिभाएं अपना मंच स्वयं ढूंढ़ लेती हैं जहां उनका सम्मान हो और कुछ प्रतिभाएं ऐसी भी होती हैं जिनका सम्मान करना स्वयं के लिए भी सम्मान की बात होती है। ये बात आज केंद्रीय  श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कही। वह सामाजिक संगठन ‘राष्ट्र जागरण युवा संगठन’ के स्थापना दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन एक होटल में किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने दीप प्रज्वलित करके किया। संस्थापक सदस्य सचिन श्याम भारतीय ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बताया कि संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अनेक व्यक्तित्वों को उनके द्वारा समाज और राष्ट्रहित में किये गये कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महाराष्ट्र से आये विनय पाठक रहे। उन्होंने बताया कि संगठन का विस्तार अन्य राज्यो में भी होने जा रहा है। देश भर के युवा इस संगठन में जुड़कर कार्य करने को तैयार हैं। कहा कि ये संगठन बिना किसी भेदभाव और बिना किसी सरकारी सहायता के काम करता है।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में हलाला पीड़ितों के लिए काम करने वाली मेरा हक फाउण्डेशन की अध्यक्ष फ़रहत नक़वी, पीड़ित जानवरों की सेवा करने के लिए धीरज पाठक, अध्यात्म के लिए आचार्य पंडित संजीव गौड़, बरेली के मीडिया जगत में जागरूकता लाने और समाज को अनेक उत्कृष्ट पत्रकार देने के लिए विशाल गुप्ता के साथ ही जारा अली ( रियलिटी शो में भाग लेने), विशेष कुमार(आर्ट ऑफ लिविंग) सचिनं गुप्ता (समाजसेवी), डॉ दिनेश विश्वास (गरीब लड़कियों की शादी), रंजन विशद (प्रख्यात कवि) आनंद गौतम (प्रख्यात हास्य कवि), जीतेश राज़( वरिष्ठ कवि पीलीभीत), अनुज गुप्ता (गरीब बेटियों को पढ़ाने), सलीम सुब्हानी (समाजसेवा के लिये), अंकुर सक्सेना( अभिवावक संघ के लिए), बंटी ठाकुर (समाजसेवी) बीएड टॉपर रहीं परिधि अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इन सभी को सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव सौरभ शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक पवन सक्सेना, धर्मेंद्र सक्सेना, आशीष सक्सेना, पंकज मिश्रा, रोहित जिंदल, सुनील पांडे, नितेश शर्मा, राजू उपाध्याय, जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप, सुरेंद्र कंबोज, डॉ. आशीष मौर्य, प्रिंस पंकज शर्मा, आलोक सक्सेना जी, अमित शर्मा, समहिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष सुबोधिनी कटिहा, शुभा गोस्वामी, नीतू सिंह, दिव्या गुप्ता, रचित अग्रवाल, पंकज बोस, निखिल शर्मा, अंकित पाठक, शिशिर पाराशरी, कमल मिश्रा, अवनेश पांडेय, उवैस खान, सुनील सिंघल, उदित शर्मा, एस के शास्त्री, पप्पी चौधरी और एडवोकेट आलोक शंखधार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago