इस्लामाबाद : (Peshawar Suicide Attack) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवां प्रांत के पेशावर में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले (Suicide Attack, फिदायीन हमला) में कम से कम 45 लोग मारे गये। बताया जा रहा है कि हमलावर ने जुमे की नमाज पढ़ने मस्जिद में जमा हुई भीड़ को निशाना बनाया। यह विस्फोट कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक शिया मस्जिद में हुआ। हमले के समय मस्जिद में करीब 150 लोग मौजूद थे। इस घटना में 65 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है जिनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग समेत कई अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को अपनी मोटरसाइकिलों और कार पर लादकर अस्पताल पहुंचाया।
पेशावर पुलिस के मुताबिक, किस्सा ख्वानी बाजार में 2 हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और रोकने पर वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी और एक हमलावर की मौत हो गई जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद अकेला हमलावर मस्जिद में घुसा और खुद को उड़ा लिया।
एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि एक हमलावर काले कपड़े था। वह मस्जिद के मेन हॉल में घुस गया और खुद को उड़ा लिया। इसके बाद हर जगह लाशें और घायल लोग ही पड़े थे। हॉल नमाजियों से भरा हुआ था। भीड़भाड़ वाले इलाके में मस्जिद होने की वजह से रेस्क्यू टीम को यहां पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस वजह से लोग घायल नमाजियों को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले गए।
पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और दूसरे सुरक्षाबलों ने धमाके वाले इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी। पुलिस को शक है कि इस धमाके को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर के सहयोगी आसपास मौजूद हो सकते हैं। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि उनके यहां पहुंचे 10 घायलों की हालत गंभीर है। ऐसे में मरने वालों की तादाद और ज्यादा बढ़ सकती है।
पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) एजाज अहसान ने इस हमले में एक पुलिस अधिकारी के मारे जाने की पुष्टि की है।